Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

कैसे छुपाएं व्हाट्सऐप में अपनी पहचान

$
0
0
whatsapp-stock-photo

व्हाट्सऐप उपयोग के दौरान कई लोग यह नहीं चाहते कि उनका प्रोफाइल फोटो या स्टेटस हर कोई देखे। खास कर लड़कियां इन चीजों को लेकर ज्यादा गंभीर होती हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप में विकल्प दिया गए है जिससे आप प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को चुनिंदा लोगों या सिर्फ अपने तक सिमित रख सकते हैं।

स्टेप 1: व्हाट्सऐप होम में ऊपर मेन्यू का बटन होता है। इसे क्लिक करेंगे तो आपको स्टेटस दिखाई देगा।

स्टेप 2: यहां से आप अपना डेली स्टेटस सेट कर सकते हैं। जैसे अपने बारे में कुछ लिखना चाहें या फिर बिजी, एविलेबल और एट वर्क इत्यादि जो अक्सर लोग सेट करके रखते हैं लेकिन इसे छुपाने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।

स्टेप 3: सेटिंग में अकाउंट और फिर प्राइवेसी का आॅप्शन मिलेगा।

Whatsapp-status-change

स्टेप 4: प्राइवेसी में जब आप जाते हैं तो प्रोफाइल फोटो और स्टेटस का विकल्प आएगा।

स्टेप 5: आप इन्हें क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन आॅप्शन खुलकर आएंगे। एवरिवन, माई काॅन्टेक्ट्स और नोबडी। एवरिवन में हर कई आपकी फोटो और स्टेटस देख सकता है। वहीं माईकाॅन्टेक्ट में सिर्फ वही लोग आपके फोटो और स्टेटस देख सकते हैं जो आपके व्हाट्सऐप काॅन्टेक्ट में हैं जबकि नो बडी में आपकी प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को आपके अलावा कोई नहीं देख सकता।

Whatsapp-status-change-new

स्टेटस और प्रोफाइल फोटो दोनों में आपको एवरिवन, माई काॅन्टेक्ट्स और नोबडी का विकल्प मिलेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles