Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 जुलाई को लाॅन्च करेंगे ‘डिजिटल लाॅकर’ सेवा

$
0
0
narendra-modi-digital-locker

डाटा डिजिटलाइजेशन की दिशा में आए दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ न कुछ कोशिश देखने को मिलती रहती है। कभी आधार कार्ड से बैंक अकाउंट को जोड़ना तो कभी गैस सिलेंडर को आधार कार्ड से कनेक्ट करना इत्यादि। इस दिशा में प्रधानमंत्री की एक और पहल आने वाले दिनों में देखी जा सकती है। पीटीआई के हवाले से दी गई खबर के अनुसार नरेन्द्र मोदी 1 जुलाई को डिजिटल लाॅकर सेवा लाॅन्च कर सकते हैं।

डिजिटल लाॅकर सेवा में आप अपने जरूरी कागजात जैसे पैनकार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी और मार्कशीट इत्यादि को आॅनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं। एक विज्ञप्ति जारी कर यह बातया गया है कि ‘डिजिटल लाॅकर सरकार द्वारा जारी किए गए कागजात को सुरक्षित रखने का आसान माध्यम होगा जो आपके आधार कार्ड द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।’

विज्ञप्ति के अनुसार ‘इसका मुख्य उद्देश न सिर्फ डाॅक्यूमेंट को नष्ट होने से बचाना है बल्कि सरकारी संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम से डाॅक्यूमेंट उपयोग को बढ़ावा देना भी है।’ अर्थात जरूरत पड़ने पर घर से कागजात लाकर दिखाने की जरूरत नहीं बल्कि आॅन लाइन उपलब्ध डिजिटल लाॅकर से ही डाॅक्यूमेंट का सत्यापन कराया जा सकेगा।

विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि ‘डिजिटल लाॅकर के तहत लोगों को क्लाउड आधारित कुछ स्पेस दिया जाएगा जहां वे अपने निजी डाॅक्यूमेंट को डिजिटल रूप में रख सकेंगे।’

विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘डिजिटल लाॅकर के तहत प्रधानमंत्री की कोशिश सरकारी संस्थानों में भारी-भरकम कागजी कार्रवाई को कम कर आॅनलाइन डाॅक्यूमेंट के उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना है। वहीं यह सेवा आम जनता के लिए भी बेहद फायदेमंद है। डिजिटल लाॅकर के माध्यम से वह कहीं से और कभी भी फाइलों को एक्सेस कर सकते हैं।’

डिजिटल लाॅकर सेवा में आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी इसी से कनेक्ट किया जाएगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles