Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लगातार 4-5 दिन तक चलेगा आॅकीटेल का 10,000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

$
0
0
Aukitel-10000-mAh-smartphone

स्मार्टफोन की खराब बैटरी परफाॅर्मेंस से परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर यह है कि अब जल्द ही उनके लिए 10,000 एमएएच की बैटरी वाला फोन लाॅन्च होने वाला है जो एक बार चार्ज होने पर आराम से 4-5 दिन निकालने में सक्षम है।

हाल में मिली एक सूचना के अनुसार चीनी निर्माता कंपनी आॅकीटेल एक स्मार्टफोन को बनाने की कोशिश कर रही है जिसमें 10,000 एमएएच की बैटरी होगी। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके नाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके फोटोग्राफ देखे जा सकते हैं। आॅकीटेल द्वारा बनाए जा रहे इस स्मार्टफोन की पिक्चर सबसे पहले इमगर डाॅट काॅम द्वारा प्रकाशित किया गया है।

हालांकि अभी प्रोटोटााइप फोन दिखाया गया है जिसमें आॅपरेटिंग के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी गई है। आशा है कि आॅकीटेल का यह फोन एडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया जाएगा।

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन फोटो देखकर कहा जा सकता है कि साधारण एंडराॅयड फोन से यह थोड़ा भारी हो सकता है। वहीं फोन के एक पैनल में वॉल्यूम राॅकर और पावर बटन को भी साफ देखे जा सकते हैं।

बड़ी बैटरी वाले फोन की बात करें तो हाल में जियोनी ने एक स्मार्टफोन का प्रर्दशन किया है जिसमें 6,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने मैराथन एम5 माॅडल का प्रदर्शन चीन में किया था और जल्द ही यह फोन भारत में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा अब तक 4,000 और 5,000 एमएएच बैटरी वाले फोन भी दस्तक दे चुके हैं परंतु 10,000 एमएएच की बैटरी अब तक किसी फोन में नहीं देखा गया है। अब आॅकीटेल इसे लाॅन्च करने की तैयारी कर रहा है अब देखना है कि यह फोन भारत में उपलब्ध होता है या नहीं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles