
माइक्रोमैक्स ने घोषणा की है कि उसका कैनवस एक्सप्रेस 2 मॉडल अब ओपेन सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने जुलाई माह में इसे लॉन्च किया था और यह फोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है। परंतु अब तक इसे फ्लैश सेल में ही लिया जा सकता था जहां उपभोक्ताओं को पहले से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य था।
सेल में वही उपभोक्ता भाग ले सकते थे जिन्होंने पहले से रजिसट्रेशन करा रखा था। परंतु अब ऐसा नहीं है। अब फोन ओपने सेल में उपलब्ध है और स्टॉक आने के साथ कोई भी उपभोक्ता बगैर रजिस्ट्रेशन के भी भाग ले सकता है। फ्लैश सेल के दौरान कंपनी अब तक 1,50,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है।
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 2: छोटा दाम, बड़ा काम
भारतीय बाजार में कैनवस एक्सप्रेस 2 की कीमत 5,999 रुपए है और इसे खास तौर से कम रेंज के आॅक्टाकोर फोन के तौर पर पेश किया गया है। फोन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 2 में 5-इंच की स्क्रीन 1280×720 पिक्सल के साथ उपलब्ध है।
कैनवस एक्सप्रेस 2 में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमारी दी गई है। वाईफाई, ब्लूटूथ और 3जी सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13—मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेल्फी कैमरा 2—मेगापिक्सल का है।