
कुछ माह पहले सैमसंग ने कम रेंज में 4जी फोन गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी को पेश किया था। वहीं इसी सरीज में कंपनी ने एक और सस्ता 4जी फोन गैलेक्सी कोर प्राइम वी (Samsung Galaxy Core Prime VE) को पेश किया है। सैंमसंग का यह फोन कंपनी के आॅनलाइन स्टोर सैमसंग इंडिया ईस्टोर पर लिस्ट किया गया है जहां इसकी कीमत 8,600 रुपए है।
सैमसंग के ईस्टोर पर गैलेक्सी कोर प्राइम वी फोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है- सफेद, ग्रे और सिल्वर। हालांकि यह आउट आॅफ स्टॉक दिखा रहा था और अचानक से फिर स्टॉक में भी दिखाने लगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें जो इसमें 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800X480 पिक्सल है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम वी में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।
अल्ट्रा डाटा सेविंग फीचर के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सस्ता 4जी फोन
गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी वी में 5-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे बेहतर पावर बैकअप के लिए अल्ट्रा पावर सेविंग मोड फीचर से लैस किया है। सैमंसग का दावा है कि यह 10 फीसदी बैटरी में भी हय 1.2 दिन निकालने में सक्षम है।
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी के अलावा दोहरा सिम, 3जी और वाईफाई भी मिलेगा। सैमसंग गैलेकसी कोर प्राइम वी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर रन करता है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइप वी अपने पुराने संस्करण कोर प्राइम 4जी से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। हाल में सैमसंग ने कम रेंज में एक और 4जी फोन गैलेक्सी जे2 को पेश किया है जिसमें कंपनी ने अल्ड्रा पावर सेविंग मोड फीचर का प्रदर्शन किया था।