
उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी योजना के लिए चिह्न्ति 13 शहरों के लिए कंसल्टंेट का चयन कर लिया गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की इस योजना का प्रस्ताव बनाने के लिए सात कंसल्टेंटों की नियुक्ति की जानी थी, जिनका चयन कर लिया गया है।
कंसल्टेंटों के चयन के लिए विगत 15 सितंबर को योजना के रिसोर्स पार्टनर राजधानी के विश्वविद्यालय स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में बोली आयोजित हुई थी। इसमें देर से आने वाली एक कंपनी को प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था, जबकि बोली में शामिल हुई सभी सात कंपनियों का चयन अलग-अलग शहरों के लिए किया गया है।
चयनित कंसल्टेट कंपनियों पर चिह्न्ति शहरों की निकायों के सदन से अंतिम मुहर लगेगी।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, लखनऊ और मुरादाबाद के लिए इंजीनियर्स इंडिया, बनारस व झांसी शहर के लिए एनके बिल्डकॉम, कानपुर व रामपुर के लिए डॉस होल्डिंग्स, मेरठ व सहारनपुर के लिए सासटेट, बरेली व आगरा के लिए इंटरनेशनल सिटी कंसल्टेंट, अलीगढ़ व इलाहाबाद के लिए आरबी एसोसिएट तथा मुरादाबाद शहर का प्रपोजल तैयार करने के लिए डाटा वल्र्ड नामक कंसल्टेंट कंपनी का चयन किया गया है।
लखनऊ के लिए तय कंपनी के नाम पर 19 सितंबर को प्रस्तावित नगर निगम सदन तथा बनारस के लिए नगर निगम के 21 सितंबर को प्रस्तावित सदन में अंतिम मुहर लग जाएगी, जबकि अन्य निकायों को भी इसी माह के अंत तक सदन आहूत कर कंसल्टेंट कंपनी के चयन को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं।