
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में आज नया स्मार्टफोन मोटो एक्स प्ले लाॅन्च किया है। जो कि एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। मोटो एक्स प्ले भारतीय बाजार में 16जीबी और 32जीबी वर्जन में पेश किया गया है 16जीबी की कीमत 18,499 और 32जीबी की कीमत 19,999 रुपए हैफोन के साथ। इसके साथ उपभोक्ताओं को कई खास आॅफर्स भी दिए जा रहे हैं।
ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्स प्ले की खरीददारी पर 100 प्रतिशत कैशबैक आॅफर दिया जा रहा है। यदि उपभोक्ता फोन की खरीददारी के लिए फ्लिपकार्ट पिंग का उपयोग करते हैं तो 100 भाग्यशाली उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त होगा।
वहीं फोन के साथ 1,000 रुपए का फ्लिपकार्ट ई-गिफ्ट वाउचर भी उपलब्ध होगा। इन आॅफर्स में बुकमाॅय शो से 500 रुपए मुफ्त मूवी वाउचर भी शामिल है।
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले की खरीददारी पर उपभोक्ताओं को मेकमाॅय ट्रिप की ओर से भी कुछ आॅफर्स दिए जाएंगे। जिनमें 5,000 रुपए का ट्रेवल वाउचर, मोबाइल के माध्यम से डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 55 प्रतिशत आॅफ, दो भाग्यशाली विजेताओं को बैंकाॅक और थाईलैंड का हाॅलीडे पैकेज शामिल हैं। वहीं दो भाग्यशाली विजेताओं को गोआ का हाॅलीडे पैकेज भी प्राप्त होगा।