
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स कैनवस जूस सीरीज में दो स्मार्टफोन लाॅन्च किए हैं। कैनवस जूस 3 और जूस 3+ नाम से पेश किए गए दोनों स्मार्टफोन में मैराथन बैटरी का उपयोग किया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 3 आज से ही आॅनलाइन व आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 8,999 रुपए है। वहीं कैनवस जूस 3+ भारतीय बाजार में सितंबर के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
दोनों ही स्मार्टफोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 3 की बैटरी 14 घंटे का टाॅकटाइम और 514 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। वहीं कैनवस जूस 3+ में उपयोग की गई बैटरी 2जी नेटवर्क पर 12 घंटे और 3जी नेटवर्क पर 8 घंटे का टाॅकटाइम तथा 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 3 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं 8जीबी रोम है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 3+ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित है। फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिस्पले है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।