
लेनोवो ए7000 स्मार्टफोन की सफलता के बाद अब कंपनी ने ए7000 प्लस मॉडल को लाॅन्च किया है। फिलहाल इस फोन को फिलिपिंस में लाॅन्च किया है लेकिन जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है।
लेनोवो ए7000 प्लस के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक चिपसेट पर उपलब्ध है और इसमें 1.7गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए लेनोवो ए7000 प्लस में 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में उपलब्ध 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग और सेल्फी का उपयोग कर सकते हैं।
लेनोवो ए7000 प्लस 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। फोन में डुअल सिम स्लाॅट उपलब्ध है पावर बैकअप के लिए लेनोवो ए7000 प्लस में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है।
फिलहाल कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में फोन के लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है लेकिन कुछ ही दिनों उपलब्ध होने की उम्मीद है। जहां इसकी कीमत की बात है तो भारत में यह लगभग 11,500 रुपए के बजट में उपलब्ध हो सकता है। वैसे भारतीय बाजार में लेनोवो ए6000, ए6000 प्लस और ए7000 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
स्रोत: www.lazada.com