Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मोटोरोला मोटो एक्स प्ले भी होगा ‘मेड इन इंडिया’: अमित बोनी

$
0
0
motorola-moto-x-review-bgr

पिछले महीने मोटोरोला और लेनोवो ने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग की शुरुआत की थी। दोनों कंपनियों ने चैन्नई स्थित प्लांट से मोटोरोला और लनोवो फोन की मैन्यूफेक्चरिंग शुरू की थी। इसके तहत कंपनी ने सबसे पहले मोटोरोला के मोटो ई स्मार्टफोन का निर्माण किया था।

वहीं अपने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने आज लॉन्च मोटो एक्स प्ले का भी भारत में निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। मोटोरोला इंडिया हेड अमित बोनी ने बीजीआर इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ”फिलहाल जो फोन अभी सेल के लिए उपलब्ध है वह भारत निर्मित नहीं है लेकिन मोटोरोला मोटो एक्स प्ले के नए यूनिट मेड इन इंडिया होंगे।”

मोटोरोला और लेनोवो का चैन्नई प्लांट फिलहाल इस वित्तीय वर्ष में 6 मिलियन हैंडसेट निर्माण का क्षमता रखता है। हालांकि कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि आगे इसमें और भी इजाफा किया जाएगा। लेनोवो व मोटोरोला ने चैन्नई में स्मार्टफोन मैन्यूफेक्चरिंग फैक्ट्री के लिए 40,000 स्क्वायर फीट जगह ली हैै। जहां फिलहाल 1,500 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। फिलहाल यहां से मोटोरोला मोटो ई के अलावा लेनोवो के3 नोट स्मार्टफोन का भी निर्माण हो रहा है।

मोटोरोला के अलावा हाल ही में शाओमी ने भारत में रेडमी 2 प्राइम के माध्यम से अपना पहला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। इसके लिए कंपनी ने चाइनीज कंपनी फाॅक्सकाॅन से साझेदारी की है।

इसके साथ ही, प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भी पिछले साप्ताह भारत में मोबाइल निर्माण की घोषणा की है। कंपनी ने फॉक्सकॉन और डिक्सॉन के साथ साझेदारी की है जहां जियोनी फोन का निर्माण आंध्र प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में किया जाएगा।

हाल में वीडियोकॉन मोबाइल ने भी भारत में मोबाइल निर्माण की जानकारी दी। इसके अलावा सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स और लावा सहित कई कंपनियां भारत में मोबाइल निर्माण के लिए पहले ही जानकारी दे चुके हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles