
यू ब्रांड के अंतर्गत लाॅन्च किए गए कम बजट के 4जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन यू यूनिक के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। उपभोक्ता आज रात 8 बजे तक फोन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फोन की कीमत 4,999 रुपए है।
यू यूनिक एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है जिसकी पहली सेल 15 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस सेल में केवल वहीं उपभोक्ता हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हो।
यू यूनिक के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। यह फोन एंडराॅयड लाॅलीपाॅप 5.1 आॅपरेटिंग पर आधारित है।
यू यूनिक स्मार्टफोन 64 बिट क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 410 सहित 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन मेें एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में जियो टैगिंग, एचडीआर, फेस डिटेक्शन, पैनोरामा और लाइव फिल्टर जैसे कैमरा फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
यू यूनिक में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस भी मौजूद हैं।
पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 271 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।