
साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने लग्जरी गैजेट्स की श्रेणी में स्मार्टवाॅच पेश की है जो कि 23 कैरेट गोल्ड के साथ उपलब्ध होगी। एलजी वाॅच अर्बन लुक्स नाम से पेश की गई इस स्मार्टवाॅच की कीमत लगभग 79,500 रुपए है।
एलजी वाॅच अर्बन लुक्स स्मार्टवाॅच को अमेरिका की कंपनी रीड्स ज्वैलर्स के साथ मिलकर बनाया गया है। कंपनी के अनुसार इस डिवाइस में 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड बाॅडी का उपयोग किया गया है जो कि 24 कैरेट गोल्ड से अधिक मजबूत होता है।
एलजी वाॅच अर्बन लुक्स स्मार्टवाॅच के लिमिटेड एडिशन ही उपलब्ध होंगे। 23 कैरेट गोल्ड के अलावा इस डिवाइस में लेदर का स्ट्रेप है। यह एक्सक्लूजिव प्यानो ग्लोस लैक्यूर केस का उपयोग किया गया है।
इस स्मार्टवाॅच के 500 लिमिटेड एडिशन बाजार में आएंगे और प्रत्येक स्मार्टवाॅच का अपना अलग सीरीयल नंबर होगा। फिलहाल यह स्मार्टवाॅच यूएस में रीड्स की आॅफिशियल साइट पर प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध है
वैसे कंपनी एलजी वाॅच अर्बन लुक्स स्मार्टवाॅच को बर्लिन में 2 सितंबर से 4 सितंबर तक होने वाले आईएफए इवेंट के दौरान प्रदर्शित करेगी। यह वाॅच बाजार में अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।