
डाटा के बढ़ते मांग के साथ डाटा स्टोरेज का डिमांड भी बढ़ता जा रहा है। कोई पेन ड्राइव में इसे स्टोर करता है तो कोई हार्ड ड्राइव में। परंतु डाटा स्टोरेज का एक और माध्यम है जो बेहद ही सरल और सबसे खास है। और वह माध्यम है क्लाउड स्टोरेज। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपको यह डर नहीं होगा कि पेन ड्राइव कहीं रह गया या हार्ड ड्राइव कहीं छूट गया बल्कि आप जहां चलेंगे आपका डाटा आपके साथ होगा।
मोबाइल हो या कंप्यूटर आए दिन आज क्लाउड स्टोरेज का जिक्र होता हैै। ऐसे में क्लाउड स्टोरेज के बारे में आपने भी सुना होगा लेकिन इसका कैसे उपयोग करते हैं शायद यह मालूम नहीं होगा। आगे हमने क्लाउड स्टोरेज को ही समझाने की कोशिश की है। परंतु इसे जानने से पहले आपको यह समझना जरूरी है कि क्लाउड स्टोरेज है क्या?
क्या है क्लाउड स्टोरेज
मोबाइल, कंप्यूटर और पेन ड्राइव इत्यादि में हम जो डाटा स्टोर करते हैं वह डाटा स्टोरेज का डिजिटल माध्यम है। वहीं क्लाउड डाटा स्टोरेज का वर्चुअल माध्यम है। हालांकि इसमें भी डाटा डिजिटल फॉर्मेट में ही स्टोर होता है लेकिन यहां कोई फिजिकल ड्राइव नहीं होता है। इसमें डाटा स्टोरेज के लिए एप्लिकेशन का सहारा लिया जाता है। क्लाउड स्टोरेज में डाटा स्टोर करने के लिए स्पेस अलग—अगल कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है।
जिस तरह से ईमेल के लिए आपको आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है उसी तरह क्लाउड सेवा के उपयोग के लिए भी आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। क्लाउड पर डाटा स्टोर करने और क्लाउड से डाटा का उपयोग करने के लिए इंटरनेट सेवा जरूरी है। गूगल ड्राइव, वनड्राइव, ड्रापबॉक्स, आईक्लाड और अमेजन क्लाउड ड्राइव इत्यादि प्रचलित क्लाउड स्टोरेज सेवा हैं।
कैसें करें क्लाउड सेवा का उपयोग
क्लाउड स्टोरेज का उपयोग आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जगह से कर सकते हैं। एंडरॉयड स्मार्टफोन में क्लाउड स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव पहले से इंटीग्रेटेड होता है। वहीं विंडोज फोन में वन ड्राइव और एप्पल डिवाइस में आईक्लाउड सेवा पहले से उपलब्ध होता है। इन सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको ईमेल आईडी बनाना होगा। इसके बाद फोन या कंप्यूटर पर उपलब्ध फाइल फोल्डर को आप क्लाउड में स्टोर कर कसते हैं।
गूगल ड्राइव: जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि एंडराॅयड फोन में गूगल ड्राइव पहले से इंटीग्रेटेड होता है। गूगल ड्राइव में आप अपने जीमेल के आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। गूगल ड्राइव में अपने फोटो, वीडियो और म्यूजिक सहित अन्य फाइल फोल्डर का बैकअप ले सकते हैं। फोन में उपलब्ध फाइल फोल्डर में जब आप शेयर का विकल्प चुनते हैं तो वहां आपको गूगल ड्राइव का विकल्प दिखाई देगा। यहीं से गूगल ड्राइव पर डाटा स्टोर कर सकते हैं। एंडरॉयड फोन में फोटो और वीडियो को आॅटो गूगल ड्राइव पर बैकअप ले सकते हैं। गैलरी के सेटिंग में यह विकल्प होता है।
गूगल ड्राइव का विंडोज संस्करण भी मुफ्त में उपलब्ध है। आप अपने डेस्कटॉप पर इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। डेस्कटॉप से गूगल ड्राइव पर फाइल शेयर करने के लिए आपको सिर्फ ड्रैग एंड डॉप या फिर कॉपी पेस्ट करना है। आप डेस्कटॉप से स्टोर फाइल को मोबाइल से एक्सेस कर सकते हैं। वहीं मोबाइल से स्टोर फाइल फोल्डर को डेस्कटॉप से ऐक्सेस कर सकते हैं।
वनड्राइव: वनड्राइव माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड स्टोरेज सेवा है। विंडोज फोन में यह पहले से उपलब्ध होते हैं जबकि एंडरॉयड और डेस्कटॉप के लिए आप अलग से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको 10जीबी तक डाटा स्टोरेज मुफ्त मिलता है। हालांकि वनड्राइव का उपयोग करने के लिए आपको एमएसएन काउंट होना चाहिए। फोन से वनड्राइव में स्टोर करने के लिए आपको एंडरॉयड और विंडोज फोन में शेयर में जाकर वनड्राइव का चुनाव करना है। वहीं डेस्कटॉप में आप ड्रैग एंड ड्रॉप और कापी पेस्ट का सहारा ले सकते हैं। इसमें भी आप मोबाइल से अपलोड डाटा को डेस्कटॉप और डेस्कटॉप से अपलोड डाटा को मोबाइल से एक्सेस कर सकते हैं।
ड्राॅपबाॅक्स: हालांकि ड्राॅपबाॅक्स थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि विंडोज डेस्कटाॅप, विंडोज मोबाइल और एंडराॅयड फोन तीनों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन में भी आप अपने एंडराॅयड फोन डाटा को स्टोर कर सकते हैं और उसका बैकअप डेस्कटाॅप और विंडोज फोन में ले सकते हैं। हालांकि इस उपयोग करने के लिए आपको ड्रॉप बॉक्स का आईडी होना आवश्यक है। एचटीसी सहित कई मोबाइल फोन में ड्रॉपब्रॉक्स इंटीग्रेशन पहले से उपलब्ध होता है।
अमेजन क्लाउड ड्राइव: ड्रॉप बॉक्स की तरह अमेजन क्लाउड ड्राइव भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर है और इसके आपको अलग से डाउनलोड करना होगा। अमेजन क्लाउड ड्राइव भी एंडरॉयड और डेस्कटॉप के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इस क्लाउड सेवा का उपयोग करने के लिए अपको अमेजन अकाउंट बनाना होगा।