
काफी समय से चर्चा है कि शाओमी जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज की तरह ही डुअल ऐज डिसप्ले वाला स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस फोन का नाम मी आर्क हो सकता है। वहीं हाल में आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का नाम मी ऐज बताया गया है।
चाइना की एक रिपोर्ट और फोनएरीना पर दी गई जानकारी के अुनसार मी ऐज में 5.2-इंच का कर्व डिसप्ले होगा। फोन में क्वाडएचडी डिस्पले होगा। वहीं फोन में दोनों ओर कर्व डिसप्ले होगा जहां उपभोक्ता आसानी से नोटिफिकेशनंस, गेम अपडेट और एप्स के शाॅर्टकट आदि को एक्टिव रख सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मी ऐज स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर चिपसेट के साथ एड्रीनो 418 जीपीयू पर कार्य करेगा। फोन में 3जीबी और 4जीबी रैम हो सकती है। साथ ही मी ऐज स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी हो सकता है।
शाओमी मी ऐज के बारे में लीक हुई नई जानकारी के अनुसार शाओमी डुअल ऐज डिसप्ले वाले इस स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर में लाॅन्च कर सकता है। जहां इसकी कीमत लगभग 26,000 रुपए हो सकती है। जो कि सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 ऐज से काफी कम होगी। सैमसंग एस6 ऐज भारतीय बाजार में 46,797 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।