
इस बात की लगभग पुष्टी हो गई है कि 9 सितंबर को एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च होंगे। कंपनी 9 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन कर रही है और इसके लिए मीडिया इंविटेशन भी भेज दिया गया है। वहीं लॉन्च से पहले फोन की कीमत और इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां सामने आई हैं।
नीदरलैंड की एक वेबसाइट ने एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत से सम्बंधित कुछ जानकारियां मुहैया कराई हैं। टेक्सटास्टिक डॉट एनएल के अनुसार एप्पल द्वारा 9 सितंबर को यह फोन लॉन्च किया जा रहा है जबकि 11 सितंबर से यह प्रीआॅर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
सम्बंधित खबर: जानें एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के 10 फीचर्स के बारे में
वहीं वेबसाइट का यह भी दावा है कि 25 सितंबर से ये दोनों फोन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ यह भी जानकारी दी गई है कि इस बार नए फोन की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होगा। आईफोन 6 एस और आईफोन 6एस प्लस पुराने फोन की कीमत में ही उपलबध होंगे। हालांकि इस बात की भी जानकारी दी गई है कि रोज गोल्ड मॉडल को लेकर भले ही चर्चा हो लेकिन कंपनी इस फोन को लॉन्च नहीं करेगी। इस बार भी आपको सिर्फ स्टैंडर्ड सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड आॅप्शन ही देखने को मिलेगा। इस खबर के सबसे पहले जीएसएम अरीना ने प्रकाशित किया है।
जहां तक एप्पल आईफोन 6एस और एप्पल आईफोन 6एस प्लस के फीचर की बात है तो फोन का स्क्रीन साइज वही होगा जो आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का है। इसके साथ ही नए आईफोन में 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा देखने को मिल सकता है और 5—मेगापिक्सल का फ्रंट फेसटाइम कैमरा देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार नया आईफोन 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्सल में पहले से तेज 4जी चिप मिलेगा।
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में इस बार 9एक्स क्वाडकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं इस बार यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी 2जीबी रैम मैमोरी का उपयोग कर सकती है। जानकारी के अनुसार आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस 32जीबी, 64जीबी और 128 जीबी संस्करण ही देखने को मिलेंगे।