
महिला सुरक्षा बेहद ही अहम मुद्दा है। आए दिन इससे सम्बंधित कुछ न कुछ घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं। हालांकि हम थोड़ी कोशिश करें तो इन पर काफी हद तक लगाम लगा सकते हैं और इसमें सबसे अहम योगदान होगा मोबाइल का। मोबाइल में आज कई ऐसे एप्लिकेशन हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद ही उपयोगी हैं। ऐसा ही एप्लिकेशन है सर्किल आॅफ 6।
सर्किल आॅफ 6 एप्लिकेशन जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इसमें आपको छह लोगों का एक ग्रुप बनाना है जिन्हें आप आपातकाल में सुचित करना चाहते हैं। इन छह लोगों का ग्रुप बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सामने दिख रहे प्लस के निशान को प्रेस कर काॅन्टैक्ट से ऐड करना है।
ऐड करने के साथ ही जैसे ही बीच मे बड़ी सर्किल को प्रेस करेंगे आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने सर्किल को मैसेज भेेजें कि आपने उन्हें ऐड किया है। इसके साथ ही आप बस एक टच से अपने सर्किल में उपलब्ध सभी लोगों को अपने स्वास्थ और अपनी स्थिति की जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही काॅल करने के लिए भी कह सकते हैं।
एप्लिकेशन में ही महिला हेल्पलाइन, वूमेन राइट डवोकेसी और इमरजेंसी इत्यादि नंबर भी दिए गए हैं जिन्हें बस एक क्लिक से आप काॅल कर सकते हैं।
एप्लिकेशन उपयोग में बेहद आसान और आप आसानी से सर्किल में बदलाव भी कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस एप्लिकेशन को आप इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी उपयोग कर सकते हैं। हिंदी में उपयोग के दौरान यह मैसेज भी हिंदी में ही भेजता है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एप्लिकेशन उपयोग में बेहद ही अच्छा है और महिला सुरक्षा के लिहाज से उतना ही उपयेागी। सर्किल आॅफ 6 एप्लिकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।