
काफी समय से चर्चा है कि इस साल गूगल दो नेक्सेस स्मार्टफोन पेश करेगा। एक नेक्सेस का निर्माण एलजी द्वारा किया जा रहा है जबकि दूसरा हुआवई बना रहा है। दोनों ही फोन से जुड़ी कई लीक खबरें अब तक आ चुकी हैं।
वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार एलजी नेक्सेस (2015) 29 सितंबर को प्रदर्शित होगा। जबकि हुआवई नेक्सेस स्मार्टफोन के लाॅन्च की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वैसे उम्मीद है कि गूगल के यह दोनों स्मार्टफोन एक साथ प्रदर्शित हो सकते हैं।
जीफाॅरगेम्स वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एलजी नेक्सेस 5 (2015) 29 सितंबर का लाॅन्च होगा। इससे पहले भी इस साइट ने पिछले नेक्सेस 5 के लाॅन्च रिपोर्ट दी थी जो कि सही थी। इसीलिए आशा है कि इस बार भी यह खबर सही होगी। हालांकि गूगल द्वारा फोन के लाॅन्च से जुड़ी कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
पिछले दिनों लीक हुई खबरों के अनुसार एलजी नेक्सेस (2015) में स्नैपड्रेगन 620 प्रोसेसर होगा। फोन में 4जीबी रैम और 3,180 एमएएच की बैटरी हो सकती है। वहीं एक अन्य लीक के मुताबिक एलजी नेक्सेस 5.2-इंच का डिसप्ले और 3जीबी रैम होने की उम्मीद है। यह फोन 1.8गीगाहट्र्ज स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर पर आधारित होगा। फोन में एड्रीनो जीपीयू 418 हो सकता है।