
अल्काटेल ने वनटच पीओपी 8एस नाम से भारतीय बाजार में नया टैबलेट लॉन्च किया है। इस टैबलेट की कीमत 10,499 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
अल्काटेल वनटच पीओपी 8एस में 800×1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8-इंच का टीएफटी डिसप्ले हैै। इसके साथ ही बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट को क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है।
अल्काटेल वनटच पीओपी 8एस टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जहां 64जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैंं फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। दिया गया है। इसके साथ ही टैबलेट में 3-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
4जी एलटीई सपोर्ट से लैस अल्काटेल वनटच पीओपी 8एस टैबलेट में वाॅयस काॅलिंग की भी सुविधा दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित इस डिवाइस में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।
अल्काटेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को फ्लिपकार्ट पर इस टैबलेट की खरीदारी के साथ 500 रुपए का गिफ्ट वाउचर, मुफ्त ईयरफोन और टैबलेट की कलरफुल बैक स्कीन भी प्राप्त होगी।
अल्काटेल के इस नए टैबलेट को माइक्रोमैक्स कैनवस टैब पी680 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। हाल में ही कंपनी ने 8—इंच स्क्रीन के साथ इस टैब्लेट को पेश किया है। माइक्रोमैक्स का यह टैबलेट आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों स्टोर पर उपलब्ध होंगे।