
अगस्त का यह महीना नए—नए मोबाइल फोन के लॉन्च से चर्चाओं में रहा। इस महीने कम रेंज से लेकर ऊँचे रेंज तक में कई फोन आए जो काफी सुर्खियों में रहे। जहां सैमसंग ने कम रेंज का मेट्रो फोन को पेश किया वहीं ब्लैकबेरी ने लगभग 1 लाख रुपए का फोन उतारा। आगे हमने ऐसे ही कई फोन की जानकारी दी है जिन्होंने इस माह भारत में दस्तक दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+
इस माह सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ मॉडल की चर्चा सबसे ज्यादा रही। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 57,900 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+, गैलेक्सी एस6 का ही नया संस्करण है। इस फोन में भी ऐज स्क्रीन दिया गया है। इसमें 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है और यह 32जीबी इंटरनल मैमोरी संस्करण में उपलब्ध है। गैलेक्सी एस6 ऐज+ में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है।
वनप्लस 2
इस लॉन्च पिछले माह के अंत में किया गया था लेकिन इस माह वनप्लस 2 भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुआ। भारतीय बाजार में वनप्लस 2 की कीमत 24,999 रुपए है। वनप्लस 2 में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट आधारित वनप्लस 2 में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोन को आॅक्सिजन आॅपरेटिंग पर पेश किया गया है जो एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 का ही संस्करण है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी है। पावर बैकअप के वनप्लस 2 में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वनप्लस के इस नए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन के दोनों स्लॉट में नैनो सिम का उपयोग होगा।
शाओमी रेडमी 2 प्राइम
शाओमी रेडमी 2 प्राइम कंपनी का पहला फोन है जो मेड इन इंडिया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है। शाओमी रेड मी 2 प्राइम में 2जीबी की रैम दी गई है और इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। फोन में 4.7-इंच की आईपीएस डिसप्ले 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है।
मैजु एमएक्स 5
मैजु ने भारतीय बाजार में एमएक्स 5 हैंडसेट को पेश किया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। मैजु एमएक्स 5 की बाॅडी फुल मैटल की बनी है और इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20.7—मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह लेजर फोकस फीचर से भी लैस है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी
माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में नया फोन कैनवस नाइट्रो 4जी को लॉन्च किया है। 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ उपलब्ध इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी ई455 में 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0—इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा
सोनी ने भारतीय बाजार में एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा को लाॅन्च कर दिया है। फोन की कीमत 29,990 रुपए है। सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में सोनी एक्समोर आरएस कैमरा सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा है। खास बात है कि फोन में रीयर और फ्रंट दोनों कैमरे एक समान हैं। 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.0-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.7गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6752 64 बिट आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। सोनी एक्सपीरियर सी5 अल्ट्रा में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
असूस जेनफोन 2 डीलक्स
असूस जेनफोन 2 डीलक्स में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 4जीबी रैम मैमोरी है। यह फोन 64जीबी/128जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और यह इंटेल जेड3580 चिपसेट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। असूस जेनफोन डीलक्स की कीमत 22,999 रुपए से शुरू है।
असूस जेनफोन सेल्फी
असूस जेनफोन सेल्फी में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है। इस फोन में भी 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसका 32जीबी संस्करण भी है इसमें 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में जेनफोन सेल्फी की कीमत 15,999 रुपए से शुरू है।
असूस जेनफोन 2 लेजर
असूस जेनफोन 2 लेजर में खास है इसका लेजर फोकस कैमरा। फोन में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो लेजर आॅटोफोस फीचर से लैस है। यह .5 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। इसमें 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 64बिट्स क्वाडकोर प्रासेसर दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंस सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 2,070 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह असूस जेनफोन 2 लेजर तीन संस्करण में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू है।
जियोनी मैराथन एम4
चीनी की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में मैराथन एम4 माॅडल को पेश किया है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। मैराथन एम4 के लिए कंपनी ने 50 घंटे टाॅकटाइम का दावा किया है। भारतीय बाजार में जियोनी मैराथन एम4 की कीमत 15,499 रुपए है। इसमें 5-इंच की एचडी एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 1.3गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 2जीबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
कार्बन टाइटेनियम मैक 5
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने टाइटेनियम मैक फाइव एंडराॅयड स्मार्टफोन को पेश किया है। फोन की कीमत 5,999 रुपए है। टाइटेनियम मैक फाइव में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्स्ल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
लावा आइरिस एक्स1
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने आइरिस एक्स1 सेल्फी फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में फ्रंट कैमरे के साथ सेल्फी फ्लैश भी दिया गया है। लावा आइरिस एक्स1 सेल्फी की कीमत 6,777 रुपए है। फोन में 4.5—इंच की आईपीएस डिसप्ले है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोन का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जो आॅटोफोकस फीचर से लैस है। मेन कैमरे के साथ भी फ्लैश मिलेगा। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है।
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी 2
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सेल्फी सीरीज में कैनवस सेल्फी माॅडल के पेश किया है। कैनवस सेल्फी 2 में फ्रंट और बैक कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। कैनवस सेल्फी 2 में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन का डिसप्ले आईपीएस तकनीक से लैस है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3-गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और 1जीब रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 32जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। भारतीय बाजार में कैनवस सेल्फी 2 की कीमत 5,999 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ए8 एंडरॉयड स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 32,500 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 5.7-इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और यह 16जीबी और 32जीबी के दो संस्करणों में उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बड़ी सी बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। एंडराॅसड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
इंटेक्स एक्वा टर्बो 4जी
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा टर्बो 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 4जी तकनीक से लैस इस फोन की कीमत 7,444 रुपए है। इंटेक्स एक्वा टर्बो 4जी 720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5-इंच का एचडी डिसप्ले है दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर है। इसके साथ ही 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के आॅप्शन के तौर पर 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, ऐज और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं।
पैनासोनिक इलुगा स्विच
पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में ईलुगा सीरीज में नया फोन शामिल करते हुए ईलुगा स्विच लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 19,990 रुपए है। पैनासोनिक ईलुगा स्विच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपेरटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 84 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है।
इनके अलावा भी पैनासोनिक ने तीन नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इलुगा आई2, इलुगा एल2 और टी45 स्मार्टफोन को पेश किया है। भारतीय बाजार में इन फोन की कीमत 6,999 रुपए से लेकर 9,990 रुपए तक है।
ब्लैकबेरी पोर्श पी’9983
ब्लैकबेरी ओएस 10 पर आधारित इस फोन में 720×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 3.1—इंच का ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। ब्लैकबेरी पोर्श पी’9983 स्मार्टफोन 1.5गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन एस4 डुअल कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर है। वहीं सेल्फी के लिए फोन 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस स्मार्टफोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एनएफसी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 99,990 रुपए है।
सैमसंग मेट्रो बी350ई
सैमसंग मेट्रो बी350ई में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 240×320 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 2.4—इंच का डिसप्ले दिया गया हैै। इसके साथ ही 32एमबी इंबिल्ट मैमोरी है और माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 16जीबी तक ऐक्सपेंड की जा सकती है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, जीपीआरएस और ऐज दिए गए हैं। वहीं फोन में अन्य फीचर्स के तौर पर टाॅर्च, एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो और इंटरनेट ब्राउजर उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 1,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग मेट्रो बी350ई की कीमत 2,650 रुपए है।