Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मोटो 360 स्मार्टवाॅच के अगले संस्करण की नई फोटो लीक

$
0
0
moto 360 two

मोटोरोला ने पिछले साल एंडराॅयड स्मार्टवाॅच मोटो 360 लाॅन्च की थी जो कि राउंड डायल के साथ आकर्षक डिजाइन में थी। वहीं अब खबर है कि कंपनी मोटो 360 की नई जनरेशन पर कार्य कर रही है जिसकी कुछ फोटो लीक हुए हैं।

हेलोमोटोएचके ने गूगल प्लस पर नई मोटो 360 स्मार्टवाॅच के लीक फोटो दिखाए हैं। इन फोटोज में दो मोटो 360 स्मार्टवाॅच हैं जिन में स्टैप लगा हुआ है। वहीं एक स्मार्टवाॅच का डायल छोटा है जबकि दूसरी स्मार्टवाॅच काफी बड़े डायल के साथ दिख रही है।

इन दोनों स्मार्टवाॅच को मोटो 360 स्माॅल और मोटो 360 लार्ज कह सकते हैं। हालांकि कंपनी द्वारा फिलहाल इन स्मार्टवाॅच के नाम व स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले एप्पल ने भी पिछले साल दो आकार में स्मार्टवाॅच पेश की थी और हो सकता है कि इसीलिए मोटोरोला भी दो अलग-अलग आकार की स्मार्टवाॅच बाजार में लेकर आएगी।

नई मोटो 360 स्मार्टवाॅच की फोटो पहली बार लीक नहीं हुई है इससे पहले टेलीकाॅम रेग्युलर्टी वेबसाइट अनाटेल ने भी इसके कुछ फोटो लीक किए हैं जिसमें इसे दो साइज में दिखाया गया था।

इसके अलावा हाल ही में मोटोरोला ने गलती से आने वाली स्मार्टवाॅच का वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर दिया था किंतु उसे तभी डिलीट भी कर दिया गया। उम्मीद है कि अगले हफ्ते होने वाले आईएपफए इवेंट में मोटोरोला नई मोटो 360 स्मार्टवाॅच का प्रदर्शित कर सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles