
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कम रेंज में 4जी फोन को लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी नाम से उपलब्ध इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। यह फोन आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों स्टोर पर उपलब्ध होगा। फोन के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स अच्छे हैं लेकिन भारतीय बाजार में कई ऐसे 4जी फोन उपलब्ध हैं जो इसे टक्कर देने का दम रखते हैं जिनमें सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी, शाओमी रेडमी नोट 4जी और लेनोवो के3 नोट प्रमुख हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी ई455 में 5—इंच की 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन स्क्रीन दी गई है। इसका आईपीएस तकनीक से लैस है औय काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन पावर बैकअप के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी
विश्व की नंबर एक मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कुछ माह पहले गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी माॅडल को भारत में पेश किया है। इस फोन की कीमत 11,100 रुपए में है। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी 5-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले है। इसके साथ ही, 1.25गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें 64जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्स्ल का है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोहरा सिम आधारित सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी में 4जी एलटीई के अलावा वाईफाई, एनएफसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 संस्करण उपलब्ध है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है।
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने पिछले माह इस फोन को भारत में पेश किया था। कम रेंज का यह फोन बेहद ही ताकतवर फीचर से लैस है। फोन में सबसे खास है इसका फुल एचडी डिसप्ले और 4जी कनेक्टिविटी। लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसे एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। मीडियाटेक चिपसेट एमटी6572 आधारित इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा फ्लैश के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल है। इस फोन की कमी सिर्फ यह हीै कि सिर्फ आॅन लाइन स्टोर पर ही उपलब्ध है। भारतीय बजार में लेनोवो के3 नोट की कीमत 9,999 रुपए है।
असूस जेनफोन 2 लेजर से भी माइक्रोमैक्स को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इसमें 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जो लेजर आॅटोफोकस फीचर से लैस है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 64बिट्स क्वाडकोर प्रासेसर दिया गया है। फोन 8जीबी और 16जीबी संस्करण में उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंस सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 2,070 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि दोनों सिम में आप 4जी का उपयोग कर सकते हैं। भाीरतीय बाजार में इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू है। हालांकि इस फोन में की भी कमी यही है कि यह सिर्फ आॅनलाइन स्टोर के साथ उपलब्ध है।