
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में नया फोन पेश करते हुए कैनवस नाइट्रो 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ उपलब्ध इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है।
वैसे हाल ही में मुंबई के मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकाॅम द्वारा ट्विटर के माध्यम से कैनवस नाइट्रो 4जी के लॉन्च तथा स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई थी। इस फोन लॉन्च की घोषणा कंपनी ने आज अधिकारिक रूप से किया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी ई455 में 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0—इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है। इसमें 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी ई455 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस हैं। पावर बैकअप के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनों जगह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।