
पिछले कई माह से नए एप्पल आईफोन की खबरें आ रही हैं। चर्चा है कि 9 सितंबर को कंपनी एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को लॉन्च कर सकती है। वहीं आज प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी आईफोन 6सी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है।
आईफोन 6सी की लीक हुई इमेज के मुताबिक फोन का डिसप्ले 4.0-इंच का हो सकता है। जो कि इससे पहले एप्पल के आईफोन 5सी का था। हालांकि छोट डिसप्ले के बावजूद आईफोन 6सी का डिजाइन आईफोन 6 और आईफोन 6एस के समान ही है।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत में या नवंबर के पहले हफ्ते में लाॅन्च हो सकता है। इससे पहले खबर थी कि कंपनी आईफोन 6सी को सितंबर में लाॅन्च होने वाले आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के साथ लाॅन्च कर सकती है।
किंतु अब खबरों के अनुसार आईफोन 6सी अक्टूबर या नवंबर में लाॅन्च हो सकता है। पिछले दिनों लीक हुई जानकारी में यह भी शामिल था कि इस फोन और भी बेहतर परफाॅर्मेंस के लिए नए चिपसेट का उपयोग होगा। जिससे कि फोन में बैटरी भी कम खर्च होगी।