
त्योहारों का मौसम आ गया है और इसमें आप जमकर फोटोग्राफी करेंगे। हालांकि फोटोग्राफी कितनी भी अच्छी क्यों न हो आपको हमेशा लगता है कि इसमें कुछ कमियां हैं और इन कमियों को एडिटिंग में दूर किया जा सकता है। आगे हमने ऐसे ही 5 बेहतरीन एप्लिकेशन की जानकारी दी हैं जो न सिर्फ आपको बेहतर फोटोग्राफी में मदद करेंगे बल्कि उसमें चार-चांद लगाने का भी कार्य करेंगे।
1. कैमरा 360 अल्टिमेट
एप्लिकेशन एंडराॅयड उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त है और कहा जा सकता है कि वास्तव में यह अल्टिमेट है। एप्लिकेशन का उपयोग आप फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं और यह आपको फोटोग्राफी से पहले लाइव प्रिव्यू देने में भी सक्षम है। इसके माध्यम से आप अपनी साधारण फोटोग्राफी को आकर्षक बना सकते हैं। एप्लिकेशन में इफेक्ट, सेल्फी और एक्सपोजर जैसे कई आॅप्शन हैं और उनमें कई इफेक्ट्स। कुल मिलाकर इसमें 200 से ज्यादा इफेक्ट हैं जिनका उपयोग आप फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं।
2. ब्यूटीप्लस
मोबाइल एव्प्लिकेश ब्यूटीप्लस आपके फोटोग्राफ को और खुबसूरत बनाने का कार्य करता है। एप्लिकेशन में सेल्फीज को और भी बेहतर किया जा सकता है क्योंकि इसमें आॅटोमैटिकली इनहांस का उपयोग किया गया है। हाई क्वालिटी सेल्फी क्लिक करने के लिए इसे सबसे बेहतर एप्लिकेशन में से कहा जा सकता है। इसमें हेंड-फ्री शाॅट की सुविधा मिलेगी, साथ ही आप अपने फोटो को फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते हैं। इसमें आप अपनी स्किन का रंग फेयर करने के अलावा चेहरे से डार्क सर्कल भी हटा सकते हैं।
3. फोटो एडिटर प्रो
यह एप्लिकेशन एडिटिंग के लिए खास है। वहीं इसके माध्यम से आप फोटो का कोलाज भी बना सकते हैं। कोलाज बनाने के लिए इसमें अलग-अलग तरह के स्टाइल भी दिए गए हैं। एप्लिकेशन के माध्यम से आप फोटो की क्वालिटी को इन्हांस कर सकते हैं या उसमे इफेक्ट डाल सकते हैं। इसके अलावा क्राॅप, फोकस और ओरिएंटेशन का भी विकल्प दिया गया है जहां जरुरत के अनुसार फोटो को अडजस्ट कर सकते हैं। फोटो एडिटर प्रो में ब्राइटनेस, काॅन्ट्राॅस्ट और सेचुरेशन जैसे आॅप्शन भी हैं लेकिन हमें सबसे खास स्प्लैश लगा। सें ड्राॅव, टेक्सट, व्हाइटेन और बेलमाइश जैसे विकल्प भी दिए गए हैं जो काफी उपयोगी हैं।
4. पिक्सआर्ट
पिक्सआर्ट यह एक शानदार मोबाइल फोटो एडिटर एप्लिकेशन है और इसमें फोटो एडिटिंग टूल जैसे क्लोन टूल, क्रोप टूल, लेयर एडिटिंग, फोटो फिल्टर, कैमरा लेयर, मास्क और शेप मास्क आदि दिए गए हैं। जो किसी भी फोटो को बेहद ही आकर्षक बना सकते हैं। पिक्सआर्ट में आप फोटो एडिट करने के बाद उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ड्रोपबाॅक्स और ईमेल के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं।
5. फोटो एडिटर
फोटो एडिटिंग का यह एप्लिकेशन बेहद ही आसान है। इसमें आप इमेज को क्रॉप कर सकते हैं। इसके अलावा उसे इनहांस भी कर सकते हैं। एप्लिकेशन की सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपको कुछ फनी स्टिकर भी मिलेंगे जो एडिटिंग को और मजेदार बनाते हैं। इसके माध्यम से आप फोटो में कल और टेक्स्ट डाल सकते हैं।