
गूगल के फोटो स्टोरेज एप्लिकेशन गूगल फोटोज ने एक नया फीचर पेश किया है। जिसके बाद उपभोक्ता उस दिन के अपने पिछले साल के फोटो और वीडियो आसानी से सर्च कर देख सकते हैं।
द वर्ज पर दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल फोटोज पर अब पुराने फोटो और वीडियो भी देखे जा सकते हैं। गूगल फोटो फोटोज में एक कार्ड दिखेगा जिसमें असिस्टेंट व्यू में जाकर रीडिस्कवर दिस डे में आप उस दिन के एक साल पहले के अपने पुराने फोटो और वीडियो देख पाएंगे।
साथ ही यह कार्ड आपको यह बताएगा कि जिस दिन का फोटो और वीडियो आप सर्च कर रहे हैं उस दिन आप किससे साथ थे और कहां थे। उपभोक्ता फोटो सर्च करने के बाद उसे ईमेल और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। वैसे शेयरिंग की यह सुविधा वेब और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही उपलब्ध है। किंतु अब एंडराॅयड फोन उपभोक्ता भी इसका उपयोग कर पाएंगे।
गूगल फोटोज एप एक ऐसा एप्लिकेशन है जहां आप अपने फोटो और वीडियो को सुरक्षित रख सकते हैं। अपना डाटा यहां सुरक्षित रखने के बाद आप फोन स्टोरेज को खाली और भी डाटा उसमें सेव कर सकते हैं।