
इस माह की शुरुआत में ही लेनोवो ने जुक ब्रांड की घोषणा की थी। जुक के फोन एक्सक्लूसिव आॅनलाइन के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं आज कंपनी ने जुक ब्रांड के तहत पहले फोन जेड1 की जानकरी दी है। कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर में जुक जेड1 को वैश्विक स्तर पर लाॅन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इस बाबत सायनोजन आॅन गूगल+ नाम से एक खबर भी पोस्ट की है। इसके अलावा अपने वेबसाइट पर भी फोन के बारे में कुछ जानकारियां दी है। जूक जेड1 फोन सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम पर करेगा कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि जेड1 का चाइनीज संस्करण काफी सफल रहा। सिर्फ 2 हफ्ते में ही 2 मिलियन से ज्यादा प्री-आॅर्डर प्राप्त किए गए। अब मध्य अक्टूबर में जुक जेड1 को आप देख सकते हैं। इसे ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।
जुक से पहले भी सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम पर कई फोन लाॅन्च किए जा चुके हैं। सबसे पहले वनप्लस वन फोन को साॅयनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था। वहीं बाद में भारत में माइक्रोमैक्स की यू ब्रांड फोन को सायनोजन मोड के साथ पेश किया गया। अब तक कंपनी यू यूरेका, यूफोरिया और यूरेका प्लस माॅडल को सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ लाॅन्च कर चुकी है।
हालांकि भारत में माइक्रोमैक्स की यू ब्रांड के साथ सायनोजन का विशेष साझेदारी है। यही वजह है कि यू ने वनप्लस वन माॅडल को लेकर कंपनी पर केस भी दायर किया था। बाद में वनप्लस ने अपने फोन को सायनोजन के बजाए आॅक्सिजन आपरेटिंग का अपडेट दिया। फिलहाल भारत में उपलब्ध वनप्लस 2 माॅडल भी आॅक्सीजन आॅपरेटिंग पर ही रन कर रहा है। ऐसे में देखना यह है कि भारत में जुक जेड1 उपलब्ध हो पाएगा या नहीं।
जहां तक जुक जेड1 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन को क्वालकाॅम 801 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है।
फोटोग्राफी की बात करें तो जुक जेड1 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमर दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,100 एमएएच की बड़ी सी बैटरी दी गई है। फोन सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम 12 पर रन करता है तो एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, 4जी एलटीई के अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा।
जुक जेड1 को भारतीय चीन में 1,800 यूआन में लाॅन्च किय गया है जो भरतीय बाजार में लगभग 18,270 रुपए के बराबर है।
गौरतलब है कि जुक लेनोवो की कंपनी है जिसे एक्सक्लूसिव आॅनलाइन के लिए बनाया गया है। 28 मई 2015 को इस कंपनी की स्थापना की गई और जुक का सायनोजन आॅपरेटिंग एक्सिक्लूसिव साझेदारी है। जुक फोन सायनोजन मोड पर ही उपलब्ध होंगे।