
क्या आपको मालूम है कि आपके एप्पल आईफोन 6 प्लस के कैमरे में खराबी है? नहीं! यह बात मैं नहीं बल्कि खुद एप्पल ने मानी है। कंपनी का कहना है कि पिछले साल सितंबर 2014 से लेकर इस साल जनवरी के बीच बेचे गए आईफोन 6 प्लस में विनिर्माण सम्बंधि समस्या है। फोन के रीयर आईसाइट कैमरे में कुछ कमी है। हालांकि जिन फोन में कमी है उसे कंपनी द्वारा मुफ्त में रिप्लेस किया जा रहा है।
एप्पल का कहना है कि ‘‘कुछ हैंडसेट्स के कंपोनेंट्स पूरजों में समस्या है इस कारण फोन से ली गई पिक्चर थोड़ी धूंधली हो रही है। यदि आपके आईफोन 6 प्लस में फोटो ब्लर हो रहा है और इसका सिरियल नंबर एलिजिबल टेस्ट में विफल हो गया है तो एप्पल द्वारा आपके फोन का रीयर आईसाइट कैमरा मुफ्त में रिप्लेस किया जाएगा’’
एप्पल ने इसके लिए सपोर्ट पेज शुरू किया है जहां आप जाकर यह यह पता कर सकते हैं कि आपका फोन कैमरा रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए योग्य है या नहीं। इसके लिए अपको वहां अपने फोन का सीरियल नंबर डालकर पता करना होगा। आप अपने फोन के सेटिंग और अबाउट में जाकर सीरियल नंबर पता कर सकते हैं।