
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में दो हफ्ते पहले वनप्लस 2 लाॅन्च किया था। वनप्लस 2 को आॅक्सीजन ओएस 2.0 पर पेश किया गया था। जिसे अब नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है और अब यह फोन ओटीए अपडेट के साथ आॅक्सीजन ओएस 2.1 पर आधारित होगा।
इस अपडेट के बाद उपभोक्ताओं को पहले से बैटरी बैकअप के अलावा यूजर इंटरफेस में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इस नए अपडेट में गूगल फोटो इंटीग्रेशन भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा अपडेट के बाद फोन के सिम कार्ड में काॅन्टेक्ट स्टोर के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट की समस्या की समस्या भी समाप्त होगी।
वनप्लस 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन एड्रीनो जीपीयू सहित 64बिट्स आॅक्टाकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए लेजर आॅटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
आॅक्सीजन ओएस सहित एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 पर आधारित इस फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। किंतु माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट की सुविधा नदारद है और उपभोक्ताओं को इंटरनल मैमोरी पर ही निर्भर रहना होगा। वनप्लस 2 की कीमत 24,999 रुपए है।