Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शाओमी जल्द ही भारत में खोलेगी अपने सिंगल ब्रांड रिटेल स्टोर

$
0
0
xiaomi HQ

शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि भारत में उन्हें अपने ब्रांड के आउटलेट खोलने के लिए डीआईपीपी से मंजूरी मिल गई है। वह अब वित्त मंत्रालय और दूसरे डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।


चाइना की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी को जल्द ही भारत में अपने ब्रांडेड आउटलेट्स खोलने के लिए लाइसेंस मिलने वाला है। कंपनी ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन को बढ़ावा देने के लिए भारत में अपने ब्रांडेड आउटलेट्स खोलना चाहती है। इस बात की जानकारी कंपनी के टॉप एक्जीक्यूटिव ने दी। शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कहा कि पिछले साल मार्च-अप्रैल में उन्होंने सरकार से सिंगल ब्रांड रिटेल लाइसेंस के लिए एप्लिकेशन दी थी।

उन्होंने कहा कि हमारी एप्लिकेशन अभी पेंडिंग है। लेकिन, जितना हमें समझ आया है उसके अनुसार हमारी एप्लिकेशन को औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) से मंजूरी मिल गई है, लेकिन अभी वित्त मंत्रालय और बाकि के डिपार्टमेंट से मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज दे दिए हैं। जिसके बाद हमें आशा है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा। जब उनसे पुछा गया कि भारत में कब तक शाओमी के आउटलेट्स खुल जाएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं समयसीमा को लिए कुछ कह नहीं सकता, लेकिन आशा करता हूं कि जल्द ही सरकार की ओर से हमें मंजूरी मिल जाए।

इसे भी देखें: शाओमी ने भारत में रेडमी 3S रेंज के 3 मिलियन यूनिट्स किये सेल, दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन वेंडर बनी

मनु कुमार जैन ने कहा कि हमने सरकार को बताया है कि भारत में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन भारत में ही बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिंगर ब्रेंड स्टोर खोलने के पिछे हमारा मकसद ऑफलाइन सेल को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से उपभोक्ताओं को जो एक्सट्रा पैसा देना पड़ता है, उससे उन्हें निजात मिलेगी।

इसे भी देखें: लेईको ले2 के गोल्ड कलर वेरिएंट की पहली सेल आज

उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम 4-5 शहरों में ऑफलाइन सिंगल ब्रेंड स्टोर ओपन करेंग। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के आखिर तक हमारा लक्ष्य है कि हम ऑफलाइन 25-30 प्रतिशत तक बढ़त बना लें।

इसे भी देखें: Elephone P25 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और सॉफ्ट फ़्लैश के साथ होगा पेश

गौरतलब है कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार चीन आधारित ये स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन वेंडर बन गई है। आपको बता दें कि इस पड़ाव पर कंपनी शाओमी रेडमी 3S रेंज के स्मार्टफोंस की लगभग 3 मिलियन यूनिट्स की सेल के बाद पहुंची है। आपको बता दें कि IDC की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने अगस्त महीने में ये नया आंकड़ा छुआ है। रेडमी 3S रेंज में रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोंस आते हैं। इसके अलावा रेडमी 3S+ भी इसी रेंज में आता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles