
सैमसंग गैलेक्सी On5 प्रो स्मार्टफ़ोन को महज़ Rs. 7,990 और सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो को अब आप Rs. 9,990 में ले सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोंस अमेज़न इंडिया के माध्यम से उपलब्ध हैं।
पिछले साल सितम्बर में सैमसंग गैलेक्सी On5 प्रो और गैलेक्सी On7 प्रो की कीमत में एक मामूली सी यानी महज़ Rs. 500 की कटौती हुई थी। और अब इन स्मार्टफोंस की कीमत एक बार फिर से कटौती की गई है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी On5 प्रो स्मार्टफ़ोन को जहां आप Rs. 9,190 में ले पा रहे थे, अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत महज़ Rs. 7,990 रह गई है क्योंकि स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 1,200 की बड़ी कटौती की गई है। वहीँ अगर सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो की बात करें तो स्मार्टफ़ोन को अब आप Rs. 9,990 में ले सकते हैं। हालाँकि इसके लॉन्च के समय स्मार्टफोन की कीमत Rs. 11,190 थी। बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस को भारत में पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था। आप इन दोनों ही स्मार्टफोंस को अमेज़न इंडिया के माध्यम से ले सकते हैं।
इसे भी देखें: Elephone P25 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और सॉफ्ट फ़्लैश के साथ होगा पेश
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो सैमसंग गैलेक्सी On5 प्रो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले 1280×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। यह एक IPS पैनल है. इसके अलावा फ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर एक्सीनोस 3475 प्रोसेसर 2GB रैम के साथ मिल रहा है। फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 2600mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है।
अगर फ़ोन में दिए गए कैमरा की चर्चा करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला डिवाइस है, जो 4G VoLTE के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/GLONASS और माइक्रोUSB पोर्ट से भी लैस है।
इसे भी देखें: मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस की स्पसेफिकेशन हुईं लीक, जानें इसके बारे में सबकुछ
इसके अलावा अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले 1280×720 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ मिल रही है, साथ ही इसमें एक 1.2GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। और इसमें 3000mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है।
कैमरा के मामले में सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो स्मार्टफ़ोन कुछ बढ़िया है। इसमें आपको 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है साथ नही इसमें एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बाकी अन्य फीचर इस स्मार्टफ़ोन में भी On5 प्रो की तरह ही मौजूद हैं।
इसे भी देखें: लेईको ले2 के गोल्ड कलर वेरिएंट की पहली सेल आज