
मिज़ू M5s स्मार्टफ़ोन को दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है।
मिज़ू ने चीन में अपना मिज़ू M5s स्मार्टफ़ोन पेश किया है। आपको बता दें कि ये 20 फरवरी से यहाँ सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। स्मार्टफ़ोन को दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है। बता दें कि स्मार्टफ़ोन का 16GB स्टोरेज वाला वर्ज़न आपको CNY 799 यानी लगभग Rs. 7,800 में मिलेगा, वहीँ इसका 32GB स्टोरेज वैरिएंट आपको CNY 999 यानी लगभग Rs. 9,700 में मिलेगा।
इसे भी देखें: MWC 2017 में सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट की जायेगी रिवील
The Meizu M5s comes with either 16GB or 32GB of internal storage. pic.twitter.com/CJi5eVhlpa
— MEIZU (@MEIZU) February 15, 2017
बता दें कि ये नया स्मार्टफ़ोन मिज़ू M5 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है। और यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला डिवाइस है। स्मार्टफ़ोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है यह फ़ोन के होम बटन में ही अटैच है। इसके अलावा इसमें mTouch तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके माध्यम से स्मार्टफ़ोन को महज़ 0.2 सेकंड में ही अनलॉक किया जा सकता है।
The Meizu M5s also features a fast and reliable mTouch fingerprint scanner! pic.twitter.com/SCueCJSumQ
— MEIZU (@MEIZU) February 15, 2017
फ़ोन में दिए गए स्पेक्स की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की एक HD 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन की एक IPS डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है और फ़ोन में 3GB रैम भी मौजूद है।
The Meizu M5s comes with a 5.2-inch display with IPS technology! pic.twitter.com/QBiy6p0Cth
— MEIZU (@MEIZU) February 15, 2017
कैमरा की चर्चा करें तो मिज़ू M5s स्मार्टफोन में 13- मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर, PDAF, और टू टोन फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा फोन में एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। आपको बता दें कि इसकी दोनों ही स्टोरेज वैरिएंट्स के लिए एक आज़ादी की बात यह है कि इसकी स्टोरेज को 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है।
You can expand the internal storage of the Meizu M5s by up to 128GB using microSD cards. pic.twitter.com/2FUtOlJBHA
— MEIZU (@MEIZU) February 15, 2017
फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE के साथ GPS/A-GPS, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोUSB पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है, जो 18W फ़ास्ट चार्जर के साथ आई है।
A 10 minutes charge can charge the Meizu M5s from 0 to 19 percent! pic.twitter.com/9VJIyWUB3N
— MEIZU (@MEIZU) February 15, 2017
इसे भी देखें: व्हाट्सएप स्टेटस पर कर पाएंगे कमेंट, आईओएस पर जल्द उपलब्ध होगा यह फीचर
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) का नया वैरिएंट स्नेपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आया नज़र