Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

इन नए बोल्ड कलर के साथ पेश हो सकता है पी10 स्मार्टफोन

$
0
0
Huawei-P10-renders-2

हुवावे ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी10 को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है।


हुवावे ने पिछले महीने एमडब्ल्यूसी 2017 में 26 फरवरी को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजे थे। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में पिछले साल आए हुवावे पी9 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट पी10 को पेश करेगी। हाल ही में हुवावे ने हाल ही में एक फोटो और वीडियो जारी किया था। जिससे पुष्टि हो गई है कि इस इवेंट में हुवावे पी10 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इसके अलावा, हुवावे के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप रिचर्ड यू ने वीबो पर पुष्टि करते हुए बताया कि बार्सिलोना में होने वाले इवेंट में हुवावे वॉच 2 को भी पेश किया जाएगा। वहीं, अब हुवावे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक GIF इमेज शेयर की है। जिसे देखकर माना जा रहा है कि इसे कई कलर ऑपशन के साथ पेश किया जा सकता है।

इस ट्विट के अनुसार इस बोल्ड कलर ऑपशन के साथ पेश किया जा सकता है। इस पोस्ट के बाद अफवाह है कि कंपनी पी10 स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन और गोल्ड कलर में पेश कर सकती है। पिछले महीने एक वीबो यूजर @icchangezone ने एक तस्वीर को पोस्ट किया था जिसमें बताया गया था कि हुवावे मेट 10 को कलर ऑपशन में पेश किया जा सकता है। अगर उस तस्वीर को देखा जाए तो हो सकता है कि पी10 को कई कलर ऑपशन में बाजार में पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: स्वाइप कनेक्ट स्टार स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G VoLTE सपोर्ट से लैस कीमत है महज़ Rs. 3,799

हुवावे पी10 तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। जिसमें 32जीबी वेरिएंट में 4जीबी रैम, 64जीबी मॉडल के साथ 4जीबी रैम और आखिर में 128जीबी के साथ 6जीबी रैम होगी। बता दें कि हुवावे पी10 प्लस स्मार्टफोन पी10 का एक बड़ वर्जन होगा। जो कि 64जीबी स्टोरेज के साथ 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ 6जीबी रैम वेरिएंट में पेश हो सकता है। वहीं, इन दोनों की कीमत क्रमश: 4,988 युआन (लगभग 48, 869 रुपए) और 5,688 युआन (लगभग 55, 735 रुपए) होगी।

p10 twitter

इसे भी देखें: वोडाफोन इंडिया ने एरिक्सन से किया 2,040 करोड़ रुपए का अनुबंध

अगर बात करें हुवावे पी10 और पी10 प्लस की स्पेसिफिकेशन की तो अब तक सामनने आई जानकारी के अनुसार पी10 में 5.2-इंच का फ्लैट डिसप्ले दिया जाएगा। वहीं, पी10 प्लस में 5.5-इंच का डुअल ऐज कर्व्ड डिसप्ले होगा। वहीं, बाकि के दूसरे स्पेसिफिकेशन दोनों स्मार्टफोन में एक समान होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, यह दोनों स्मार्टफोन HiSilicon Kirin 960 चिपसेट पर आधारित होंगे।

फोटोग्राफी के लिए पी10 और पी10 प्लस में लिसा लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा हो सकता है। वहीं, जानकारी इस बात की भी है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन यामाहा, हरमन करडॉन ऑडियो तकनीक से लैस होंगे। इसके अलावा इनमें आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट रीडर और एंडरॉयड नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होंगे। वहीं, अफवाह इस बात की भी है कि कंपनी इन स्मार्टफोन के लाइटर एडिशन हुवावे पी10 लाइट पर कार्य कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles