Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी एस8 में नहीं होगा फिजिकल होम बटन

$
0
0
Samsung Galaxy S8 leaked renders

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में नया खुलासा हुआ है जिसके अनुसार इसमें रीयर फिंगरप्रिंट सेंसर होने के संकेत के साथ ही फिजिकल होम बटन नहीं होने की जानकारी दी गई है।


सैमसंग इस साल नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों ही इस स्मार्टफोन के कुछ स्पे​क्स के साथ इमेज भी सामने आई थीं। वहीं अब इससे जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है जिसके अनुसार यह स्पष्ट है कि गैलेक्सी एस8 में रीयर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा किंतु फोन में फिजिकल होम बटन की सुविधा नदारद होगी।

यह खुलासा CAD schematics पर आधारित है जिसने पिछले हफ्ते गैलेक्सी एस8 में छोटे कैमरा और स्मार्टफोन के पूरे आकार के बारे में जानकारी दी थी। वहीं अब सामने आए नई जानकारी में इंस्टाग्राम हैंडल DesignWoos पर प्रोडेक्ट डिजाइनर द्वारा गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की इमेज भी दी गई हैं। जिसमें स्मार्टफोन के बैक पैनल में कैमरा के बिल्कुल साथ में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वहीं इसमें भी सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार 3.5एमएम हैडफोन जैक नहीं होने की जानकारी दी गई है।

Samsung Galaxy S8 USB Type C leaked render

इस स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड ब्लैक के अलावा सामने आई इमेज में लाल, नीला, हरा और डार्क ग्रे कलर आॅप्शन भी देखा गया। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस7 की तुलना में गैलेक्सी एस8 की पहली शिपमेंट दोगुनी हो गई है। उम्मीद है कि यह शिपमेंट 40 प्रतिशत अधिक हो सकती है। वहीं सैमसंग की योजना गैलेक्सी एस8 के 60 मिलियन यूनिट सेल करने की है। जो कि गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन की सेल से अधिक है इसके 48 मिलियन यूनिट सेल हुए थे।

इसे भी देखें: MWC 2017 में सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट की जायेगी रिवील

इसके अलावा कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 के लिए 10 मिलियन OLED panels सप्लाई हो चुके हैं जबकि गैलेक्सी एस8 प्लस के लिए 6 मिलियन पैनल की आपूर्ति निर्धारित है। वहीं अन्य खबरों के अनुसार गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश होगा। उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन MWC 2017 इवेंट में प्रदर्शित कर सकती है। जिसके बाद यह अप्रैल में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 दो ​डिसप्ले वेरियंट में लॉन्च होगा। जिनमें 5.8-इंच वेरियंट का नाम गैलेक्सी एस8 होगा और इसमें क्यूएचडी डिसप्ले होगा, जबकि दूसरा वेरियंट 6.2-इंच क्यूएचडी डिसप्ले के साथ गैलेक्सी एस8 प्लस नाम से लॉन्च होगा। दोनों ही स्मार्टफोन का डिजाइन लगभग समान होगा केवल डिसप्ले और आकार में अंतर हो सकता है।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप स्टेटस पर कर पाएंगे कमेंट,​ आईओएस पर जल्द उपलब्ध होगा यह फीचर

गैलेक्सी एस8 में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। जबकि गैलेक्सी एस8 प्लस में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। वहीं गैलेक्सी एस8 में 3,250एमएएच और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,750एमएएच की बैटरी हो सकती है। अन्य फीचर्स के तौर पर गैलेक्सी एस8 में बिक्सी फीचर इनबिल्ट होगा जो कि सैमसंग का अपना डिजिटल असिस्टेंट है साथ ही आईरिस स्कैनर भी उपलब्ध होगा।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी एस8 के लॉन्च से पहले सामने आए उसके कलरफुल केस


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles