
वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने अपने वनप्लस 3T स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीजन ओएस 4.0.3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसे भी देखें: नोकिया के नए N सीरीज के आगामी फ़ोन को N95 नाम से किया जा सकता है पेश, जानकारी आई सामने
अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 3 की सफलता के बाद वनप्लस ने पिछले साल वनप्लस 3T लांच किया था, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है।
कंपनी ने बयान में कहा, “हमेशा की तरह ओटीए थोड़े-थोड़े उपभोक्ताओं को जारी किए जाएंगे। आज यह कुछ फीसदी उपभोक्ताओं को मिलेगा और थोड़े दिन बाद धीरे-धीरे सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा।”
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस के बारे में ये जानकारी
नए अपडेट में वाईफाई आईपीवी6 सपोर्ट टॉगल शामिल है, जिसे स्मार्ट वाईफाई स्विचर के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है। इसके कैमरा एप की स्टेबिलिटी भी बढ़ाई गई है जो अब रात में और बेहतर तस्वीरें लेने में सक्षम होगा, साथ ही ऑडियो पैरामीटर को भी अपग्रेड किया गया है और इसमें अमेजन प्राइम एप पहले से इंस्टाल होगा।
वनप्लस 3T में 5.5 इंच ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ 16 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा है। यह ‘डैश चार्ज’ तकनीक के साथ आता है जो महज आधे घंटे के चार्ज में दिन भर के लिए ऊर्जा उपलब्ध कराता है।
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 के साथ ही आईफोन 7 और आईफोन 7एस में होगा वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट: रिपोर्ट