
प्रॉपटाइगर ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।
न्यूज कार्प के समर्थन वाले रीयल्टी पोर्टल प्रॉपटाइगर.कॉम ने पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत अपने 200 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाई है यानी उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। हाल में प्रॉपटाइगर ने हाउसिंग.कॉम का खुद में विलय किया था। संयुक्त इकाई में संसाधनों के महत्तम इस्तेमाल के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
हाउसिंग.कॉम और प्रॉपटाइगर.कॉम और मकान.कॉम की मालिक इलारा टेक्नोलोजीज ने अपनी दीर्घावधि की कारोबारी रणनीति के तहत रणनीतिक पुनर्गठन की घोषणा की है। इसके पीछे कंपनी का मकसद भारत की सबसे बड़ी पूर्ण सेवा ऑनलाइन से ऑफलाइन रीयल एस्टेट प्लेटफॉर्म इकाई बनने का है। प्रापटाइगर.कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव अग्रवाल ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमने दोनों कंपनियों के परिचालन के एकीकरण को पुनर्गठन की प्रक्रिया की है।’’