
एलजी के ट्रेडमार्क से खुलासा हुआ है कि कंपनी जी6 स्मार्टफोन को कई वेरियंट या एक्सेसरीज के साथ लॉन्च कर सकती है।
एलजी इस महीने आयोजित होने वाले इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस 2017 में अपने नए स्मार्टफोन जी6 को प्रदर्शित करेगी। इवेंट से पहले कंपनी ने जी6 से जुड़े कुछ नामों के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेडमार्क में आठ से अधिक नाम शामिल है जो कि सभी जी6 सीरीज के हैं।
जीएसएमअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार फाइल किए गए ट्रेडमार्क में G6 स्मार्टफोन के अलावा अन्य नामों में G6 Compact, G6 Lite, G6 Hybrid, G6 Prix, G6 Forte, G6 Fit, G6 Young और G6 Sense शामिल हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में दो और नए नाम G6 One और G6 M को भी शामिल किया गया है। यह सभी स्मार्टफोन के वेरियंट नहीं हो सकते। उदाहरण के तौर पर जी6 फिट कंपनी का वियरेबल डिवाइस हो सकता है जो कि स्मार्टफोन को सपोर्ट करने में सक्षम होगा। वहीं एलजी जी6 कॉम्पेक्ट, लाइट और एम स्मार्टफोन के मिनी वेरियंट हो सकते हैं। जिनमें डिसप्ले आकार में अंतर देखने को मिल सकता है। जरूरी नहीं सभी ट्रेडमार्क फाइनल प्रोडेक्ट के लिए ही हों। हालांकि एलजी द्वारा पहले भी ऐसा किया जा चुका है। ऐसे में कंपनी द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन का सस्ता वेरियंट पेश करना असामान्य नहीं होगा। इससे पहले कंपनी ने LG G5 SE, LG G3 s और LG G Pro Lite को लॉन्च किया था।
इसे भी देखें: ‘सैमसंग हैल्लो’ फीचर के साथ पेश हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस8
एलजी जी6 के स्पेसिफिकेशन
सामने आई जानकारियों के अनुसार एलजी जी6 में बेजल लैस डिसप्ले हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस में प्रदर्शित करेगी। इसमें 5.7-इंच का डिसप्ले होगा जिसमें 1440×2880पिक्सल रेजल्यूशन हो सकता है। स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग और डुअल स्क्रीन सपोर्ट उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: सामने आई शाओमी मी नोट 3 की कॉन्सेप्ट इमेज
एलजी जी6 स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर पेश होगा जबकि कुछ दिनों पहले तक खबर थी कि यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर आधारित हो सकता है। इसमें 6जीबी रैम होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रीयर कैमरा मॉड्यूल के साथ 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी की बजाय क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट उपलब्ध हो सकता है। जो कि केवल 5 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे का पावर बैकअप देने में सक्षम है। साथ ही इसमें वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध हो सकता है।
सामने आई जानकारियों के अनुसार एलजी जी6 आईपी68 सर्टिफाइड होगा जो कि इसे पानी व धूल—मिट्टी अवरोधक बनाता है। इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा खास बात है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट की समस्या के बाद एलजी ने अपने स्मार्टफोन हीट की समस्या से समाधान के लिए बेहतर कूलिंग उपलब्ध कराई है।
इसे भी देखें: नोकिया के नए N सीरीज के आगामी फ़ोन को N95 नाम से किया जा सकता है पेश, जानकारी आई सामने