
अगर आप 15 हजार रुपए के बजट में एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लाए हैं वो 5 स्मार्टफोन जिसे आप अपनी जेब के हिसाब से चुन सकते हैं।
इन दिनों स्मार्टफोन बाजार के बजट सेगमेंट में धूम मची हुई। कम दाम में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश हर किसी को है तो वहीं, कंपनियां भी नए-नए फोन और फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए कई ऑप्शन लेकर आ रही है। लेकिन अगर आप भी मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन के इस जाल में उलझ गए हैं और 15 हजार से कम कीमत का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपोक ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो आप खरीद सकते हैं।
1) Honor 6X
हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर द्वारा पिछले महीने भारतीय बाजार में हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया था। जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी की कीमत 12,999 रुपए है। हॉनर 6एक्स में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रीयर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 16-मेगापिक्सल व दूसरा 2-मेगापिक्सल है। वहीं, फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।
2) Lenovo K6 Note
अगर आप 15 हजार या 15 हजार से कम बजट में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो लेनोवो के6 नोट को देख सकते हैं। कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में पेश किया था। इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, 1.4गीगाहर्ट्ज के साथ स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर चिपसेट, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर व 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
3) Xiaomi Redmi Note 4
कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में रेडमी नोट 4 एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। यह नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। अगर बात करें नोट 4 की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4100एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत कीमत 9,999 रुपए से है।
4) Coolpad Cool 1
कूलपैड द्वारा भारतीय बाजार में कूल 1 को 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। कूलपैड कूल 1 की खासियत है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी करने में सक्षम है। कूलपैड कूल1 में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंडरॉयड 6.0 मार्शेमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एफ/2.0 अर्पाचर, फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। अन्य कैमरा फीचर्स के तौर इसमें जीयो टैगिंग, टच फोकस, पैनोरामा और एचडीआर उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,060एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
5) Asus Zenfone 3S Max
असूस ने हाल ही में अपनी मैक्स सीरीज में नया स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स (ZC521TL) को लॉन्च किया है। जिसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है। इसमें 5.2-इंच की HD 720p 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए जेनफोन 3एस मैक्स में 13-मेगापिक्सल का रीयर व 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।