Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

‘सैमसंग हैल्लो’ फीचर के साथ पेश हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस8

$
0
0
samsung galaxy s8 leaked renders

सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार ने 'सैमसंग हैल्लो' के लिए ट्रेडमार्क फाइल कर दिया है।


अब तक सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लेकर कई खुलासे सामने आ चुके हैं। जिनमें से एक महत्वपूर्ण जानकारी इस बात की है कि गैलेक्सी एस8 एआई असिस्टेंट बिक्सबी से लैस होगा। वहीं, अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एस8 में इस्तेमाल किए जाने वाला डिजिटल असिस्टेंट के साथ गूगल फीड (जो कि गूगल नॉव) सर्विस के साथ पेश हो सकता है। वहीं, यूरोप में सैमसंग ने सैमसंग हैल्लो के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है।

सेममोबाइल की खबर के अनुसार सैमसंग हैल्लो एक सॉप्टवेयर है जो ब्लॉक उपयोगकर्ताओं, कंप्यूटर और मोबाइल उपकरणों का उपयोग, संगठित करने और सामग्री, सूचना और तस्वीरों को उपयोगकर्ताओं के लिए सामान्य हित के विषयों के साथ बातचीत करता है।

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 के साथ ही आईफोन 7 और आईफोन 7एस में होगा वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट: रिपोर्ट

ट्रेडमार्क के अनुसार सैमसंग हैल्लो वॉयस कमांड और वॉयस रिकग्नाइजेशन से यूजर्स की प्रेफर्रेंस के आधार पर मौसम, म्यूजिक, एंटरटेनमेंट, गेम्स, ट्रेवल, साइंस, हेल्थ, और सोशल न्यूज से जोड़े रखेगा।
samsung-hello-trademark

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग भी अपने वर्चुअल ​असिस्टेंट पर कार्य कर रही है जो कि आने वाले स्मार्टफोन में उपलब्ध हो सकता है। साउथ कोरियन कंपनी ने इसके लिए विव लैब्स को प्राप्त किया है जो कि संयोग से सिरी निर्माता है। सैमसंग इस असिस्टेंट को बिक्सबी और केस्टरा नाम से लॉन्च कर सकती है। जिसे पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग पेश किया जा सकता है। इसमें एस वॉयस और सैमसंग के अपने कुछ एप्स भी इंटीग्रेटेड होंगे

इसे भी देखें: नोकिया के नए N सीरीज के आगामी फ़ोन को N95 नाम से किया जा सकता है पेश, जानकारी आई सामने

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या एक्सनोस 8895 चिपसेट पर पेश हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। कितु अभी इसके 8जीबी रैम वेरियंट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5एमएम का आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे। इसमें उपयोग होने वाली बैटरी गैलेक्सी एस7 के समान हो सकती है।

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस के बारे में ये जानकारी

वहीं उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर पेश हो सकता है। इसमें सैमसंग पे, सैमसंग क्लाउड और बिक्सी एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स पीलोडेड हो सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles