
शाओमी मी नोट 2 के बाद अब जल्द ही मी नोट 3 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है।
शाओमी द्वारा पिछले साल मी नोट 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी ने इसके तीन रंग वेरियंट को इस साल आयोजित हुए सीईएस 2017 इवेंट में पेश किया था। वहीं अब खबर है कि शाओमी इसके अगले वेरियंट मी नोट 3 पर कार्य कर रही है जिसमें नए डिजाइन का उपयोग किया जा सकता है।मी नोट 3 की कुछ कॉन्सेप्स इमेज सामने आई है जिसमें इसके डिजाइन व लुक को देखा जा सकता है।
Kingway Lee द्वारा ट्विटर पर शाओमी मी नोट 3 की इमेज पोस्ट की गई है। इस इमेज में मी नोट 3 बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन में दिख रहा है। इमेज पर डिजाइन का नाम Kingway Lee लिखा हुआ है साथ ही इसके बैक पैनल में मी लिखा हुआ है। किंतु कहीं भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह स्मार्टफोन मी नौट 3 है। सामने आई इमेज में उपयोग किया डिजाइन व कॉन्सेप्ट से यह स्पष्ट नहीं होता कि यह स्मार्टफोन मी नोट 3 है।
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 के साथ ही आईफोन 7 और आईफोन 7एस में होगा वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट: रिपोर्ट
यदि सामने आई इमेज मी नोट 3 स्मार्टफोन की है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता मी नोट 3 का यह फाइनल डिजाइन है। हालांकि इससे यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि मी नोट 3 जल्द लॉन्च होगा। सामने आई इमेज के डिजाइन की बात करें तो यह दोनों ओर कर्व है। इसमें बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है जबकि नीचे की ओर यूएसबी टाइप सी पोर्ट स्थित है। होम बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन डिसप्ले के नीचे स्थित है। इमेज में डिसप्ले पर फ्रंट कैमरा देखा जा सकता है। जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। फिलहाल मी नोट 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले एक बार फिर लीक हुई मिज़ू M5S स्मार्टफोन की तसवीरें
वहीं पिछले साल लॉन्च हुए मी नोट 2 का डिजाइन मी नोट 3 की इमेज से बिल्कुल अलग था। शाओमी मी नोट 2 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज के समान डुअल कर्व्ड डिसप्ले का उपयोग किया गया। शाओमी मी नोट 2 में 5.7-इंच का डुअल ऐज फुल एचडी डिसप्ले फ्लैक्सिबल ओएलईडी कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.35गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर चिपसेट पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए मी नोट 2 में 22.56-मेगापिक्ल कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें आॅटो फोकस की सुविधा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 के सपोर्ट के साथ 4,070एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसे भी देखें: जानें कैसे करें बिना इंटरनेट आईडिया मनी से पैसे ट्रांसफर