Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

21 फरवरी को हॉनर V9 के साथ पेश किया जा सकता है हॉनर 8 यूथ एडिशन

$
0
0
honor  youth edition

हॉनर 8 यूथ एडिशन में हॉनर 8 की तरह ही ग्लास और मेटल डिजाईन दिया गया है। हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन में कुछ फीचर्स को स्किप किया गया है।


हुवावे का सब-ब्रांड हॉनर ने अपने हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन का एक पोस्टर अभी कुछ समय पहले ही पेश किया था। इस स्मार्टफ़ोन को 21 फरवरी को पेश किया जाएगा, बता दें कि इस दिन कंपनी बीजिंग में इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए एक इवेंट का आयोजन कर रही है। और अब कंपनी ने वेइबो पर एक नई इमेज पोस्ट की है, जो हॉनर 8 यूथ एडिशन की है बता दें कि इस स्मार्टफोन को भी 21 फरवरी को होने वाले इस इवेंट में पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: नोकिया के नए N सीरीज के आगामी फ़ोन को N95 नाम से किया जा सकता है पेश, जानकारी आई सामने

आपको बता दें कि हॉनर 8 यूथ एडिशन हॉनर 8 की ही पीढ़ी का स्मार्टफोन है जिसे कुछ कम फीचर के साथ फिर से पेश किया जा रहा है। हालाँकि इसमें हॉनर 8 की तरह ही ग्लास और मेटल डिजाईन दिया गया है। हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन में कुछ फीचर्स को स्किप किया गया है।

honor  youth edition 1

हॉनर 8 यूथ एडिशन में आपको 5.2-इंच की 1080p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल सकती है. साथ ही इसमें किरिन 655 प्रोसेसर, 3GB रैम भी होने के आसार हैं. हॉनर 8 की तरह इसमें ड्यूल-कैमरा सेटअप नहीं है. हॉनर 8 यूथ एडिशन में आपको 12-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलेगा, साथ ही इसमें एक 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. फ़ोन में 3,000mAh क्षमता की एक बैटरी भी होने वाली है।

इसके अलावा अगर हॉनर V9 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर DUK-TL30 नाम से TENAA पर भी देखा गया था, जहां इसके कुछ स्पेक्स से भी पर्दा उठाया गया था। इसके साथ ही इसकी एक इमेज और कीमत से भी उस समय पर्दा उठा था।

इसे भी देखें: ड्यूल-रियर कैमरा के साथ 21 फरवरी को पेश किया जाएगा हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन

अगर पिछले कुछ लीक्स पर गौर करें तो स्मार्टफ़ोन की कीमत 2,699 युआन यानी लगभग Rs, 26,436 है। इसके अलावा इसमें आपको 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले 2560x1440p की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फ़ोन में आपको 2.4Ghz का किरिन 960 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफ़ोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इसे 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज में देखा जा सकता है। इसके अलावा इसकी स्टोरेज को 128GB से ज्यादा माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोन में ड्यूल-रियर कैमरा मोड्यूल दिया गया है। यानी इसमें 12-मेगापिक्सेल और 2-मेगापिक्सेल के सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। फ़ोन में 3900/4000mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है साथ ही आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है।

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस के बारे में ये जानकारी

सोर्स:


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles