Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जेडटीई साल 2017 के मध्य तक लॉन्च करेगी 7 स्मार्टफोन

$
0
0

जेडीटीई कुछ समय पहले टेली कम्यूनिकेशन रिलेटेड सर्विस और प्रोडक्ट के साथ भारतीय मार्केट में आई थी। अब धीरे-धीरे कंपनी अपने स्मार्टफोन को भारत में बेच रही है। अगर बात करें साल 2013 की तो कंपनी ने कुछ फोन के साथ मोबाइल मार्केट में कदम रखा था। वहीं, कंपनी वर्ष 2017 में जेडटीई बजट और बजट प्रीमियम सेगमेंट व 7,000 और 20,000 रुपए की कीमत के बीच इस साल के मध्य तक सात स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं, अगले स्मार्टफोन को इस वर्ष तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

बीजीआर इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में जेडटीई सीएमओ सचिन बत्रा ने काफी समय से कंज्यूमर मार्केट से गायब रहने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम मार्केट से निकले नहीं हैं बस हमारा फोकस बदल कर बी2बी कैटगरी में बदल गया है। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं के लिए फ्यूचर में नए स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी साल 2017 में स्मार्टफोन बाजार के लिए 3-4 प्रतिशत हिस्सा देगी। हाल ही में कंपनी ने साल 2017 में अपना पहला स्मार्टफोन ब्लैड ए2 प्लस पेश किया। जो कि ऑनलाइन एक्सक्लूसिवली पेश किया गया है। कंपनी फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन से पहले बजट स्मार्टफोन पर फोकस रखना चाहती है।

इसे भी देखें: ऐसे करें अपने स्मार्टफ़ोन को कुछ ही मिनटों में चार्ज…

उन्होंने कहा कि एक बाहर हम बजट और बजट प्रीमियम श्रेणी में अपनी पकड़ बना लें उसके बाद फ्लैगशिप फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा आने वाले समय में कंज्यूमर स्पेस में काफी अवसर हैं। यह अवसर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। वहीं, रुरल मार्केट में भी बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं।

कस्टमर सर्विस को ध्याम में रखते हुए बत्रा ने कहा कि हमने भारत में 350 से ज्यादा सर्विस सेंटर खोले हैं। वहीं, हम अपने डिवाइस की सेल के साथ इस और ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के साथ हम हार्डवेयर स्पेस जैसे डोंगल और राउटर्स भी उपलब्ध कराएंगे। नई रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 की चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत स्मार्टफोन मार्केट पर चाइनीज ब्रांड जैसे शाओमी, लेनोवो, ओपो, और वीवो का कब्जा रहा है।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप के अलावा ये एप्लिकेशन भी हैं मैसेजिंग के लिए बेहतर आॅप्शन

उन्होंने कहा कि भारत में स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही एप्पल से लेकर लोकल और इंटरनेशनल ब्रांड सबकी नजर भारतीय मोबाइल मार्केट पर है। भारतीय मोबाइल मार्केट में कई ब्रांड का कब्जा है और ऐसे में एक नए ब्रांड का अपना नाम बनाना इतना आसान नहीं होगा और वो भी बजट श्रेणी में। सचिन बत्रा का कहना है कि जेडटीई मार्केट में अपना नाम बनाने के लिए थोड़ा समय लेगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles