Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

भारत में लॉन्च हुआ पहला 4G फीचर फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
LAVA

लावा ने भारतीय बाजार में 3,333 रुपए में 4जी सपोर्ट के साथ फीचर फोन पेश किया गया है।


लावा ने बजट कैटगरी में भारत में पहला 4जी सपोर्ट के साथ अपना नया फीचर फोन Lava 4G Connect M1 लॉन्च किया है। इसे भारतीय बाजार में 3,333 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। Lava 4G Connect M1 की सबसे बड़ी खासियत इसका 4जी सपोर्ट है। फीचर फोन होने के साथ इस फोन में यूजर्स फेसबुक और कई सोशल मैसेजिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स इस फोन में लाइव वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग 4जी इंटरनेट की स्पीड के साथ देख सकते हैं।

इस फोन में वॉयस क्लियरटी और जल्दी कॉल मिलाने के लिए VoLTE सपोर्ट दिया गया है। लावा का यह फोन प्री-लोडेड फेसबुक लाइट और मैसेजिंग एप्लिकेशन के साथ पेश किया गया है। इतना ही नहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 1,750एमएएच की बैटरी दी गई है।

unnamed

अगर बात करें लावा द्वारा पेश किए गए लावा 4जी कनेक्ट एम1 फीचर फोन की तो इसमें 2.4-इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि 512 एमबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी देखें: नेक्सस 5एक्स और नेक्सस 6पी में जल्द उपलब्ध हो सकता है गूगल असिस्टेंट

बजट श्रेणी में यह स्मार्ट फीचर फोन एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें वीजीए कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें वायरलैस एफएम, बॉक्स स्पीकर्स और के क्लास एम्पलिफायर दिया गया है। जिससे साफ साउंड क्वालिटी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया गया है।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप के अलावा ये एप्लिकेशन भी हैं मैसेजिंग के लिए बेहतर आॅप्शन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles