Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी एस8 में उपलब्ध होगा फिंगरप्रिंट सेंसर, सामने आई केस कवर की इमेज

$
0
0
samsung galaxy s8 leaked cases

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के केस कवर की लीक इमेज से यह स्पष्ट है कि इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा।


सैमसंंग गैलेक्सी एस8 से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कुछ जानकारियों के अनुसार यह स्मार्टफोन मार्च में आॅफिशियली तौर पर पेश होगा। जबकि एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कपंनी इसे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस इवेंट 2017 में प्रदर्शित कर सकती है। अभी तक गैलेक्सी ए8 के कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। वहीं अब इस स्मार्टफोन के केस की इमेज सामने आई है जिसके देखकर इसके डिजाइन और लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के की इमेज को हाल ​ही में लीकस्टर इवेन ब्लास द्वारा पोस्ट किया गया था। वहीं अब वेइबो पर दी गई जानकारी के अनुसार माईस्मार्टप्राइस पर इस स्मार्टफोन के केस की इमेज सामने आई है। जहां गैलेक्सी एस8 के साथ ही गैलेक्सी एस8 प्लस के केस की भी इमेल उपलब्ध है। केस इमेज को बैक व फ्रंट दोनों ओर से दिखाया गया है। पिछले दिनों सामने आई इमेज में बाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए थे। जबकि इस केस इमेज में यह बटन दाईं ओर स्थित हैं।

samsung galaxy s8 plus leaked cases

सामने आई केस इमेज के डिजाइन के देखकर यह स्पष्ट होता है कि इसमें बैक पैनल में दिए गए रीयर कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। वहीं यह भी उम्मीद है कि इस बार सैमसंग के नए स्मार्टफोन में होम बटन उपलब्ध नहीं होगा। वहीं रीयर कैमरा के बिल्कुल नीचे सैमसंग का लोगो स्थित होगा।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी एस8 के लॉन्च तिथि, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ट्विटर यूजर Benjamin Geskin नाम के शख्स ने सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लेकर नया खुलासा किया था। Benjamin ने ट्विट किया है कि गैलेक्सी एस8 इनफिनिटि डिस्प्ले के साथ इसके बैक पर बिक्सबी बटन व फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 दो वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक 5.8-इंच और दूसरा 6.2-इंच का डिसप्ले होगा। वहीं यह स्मार्टफोन एक्सनोस 885 चिपसेट के साथ माली-जी71 जीपीयू पर पेश हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का उपयोग कर सकती है। गैलेक्सी एस8 में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। वहीं इसके बड़े वेरियंट यानि गैलेक्सी एस8 प्लस में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। खास बात है कि फ्रंट कैमरे में आॅटो फोकस और आईरिस स्कैनर जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। वहीं गैलेक्सी एस8 में पावर बैकअप 3,250एमएएच की बैटरी और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,750एमएएच की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5एमएम का आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 की कीमत गैलेक्सी एस7 के लगभग समान ही हो सकती है। गैलेक्सी एस8 के 5.8-इंच वेरियंट की कीमत यूरो 799 यानि लगभग 58,100 रुपए और 6.2-इंच वेरियंट की कीमत यूरो 899 यानि 65,400 रुपए हो सकती है। यदि इसकी तुलना गैलेक्सी एस7 की की जाए तो उसे 48,900 रुपए कीमत के साथ और गैलेक्सी एस7 ऐज को 56,900 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

इसे भी देखें: नेक्सस 5एक्स और नेक्सस 6पी में जल्द उपलब्ध हो सकता है गूगल असिस्टेंट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles