Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एलजी जी6 की नई तस्वीरें हुईं लीक, ऐसा होगा ये स्मार्टफोन

$
0
0
lg-g6-prototype-leak-1

साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी अगले महीने अपने नए स्मार्टफोन जी6 को पेश कर सकती है।


एलजी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 को लेकर इंटरनेट पर अफवाहों और खबरों का सिलसिला काफी लम्बे समय से चल रहा है। हालांकि अब हमें एक क्लियर आईडिया हो गया है कि आखिर LG का 2017 का ये फ्लैगशिप डिवाइस कैसा होने वाला है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस महीने होने वाले MWC 2017 इवेंट में पेश किया जा सकता है। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को कुछ नई तस्वीरें लीक हुईं हैं।

सामने आई तस्वीरों में इस स्मार्टफोन का डिजाइन साफ दिखाई दे रहा है। नई प्रोटाइप तस्वीरों से पता लग रहा है कि जी6 में मैटल फ्रेम होगा। इसके साथ ही नई तस्वीरों में स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर इसके बेजल्स को भी देख गया है। खुलासे के अनुसार एलजी जी6 में डुअल कैमरा सेटअप के साथ रीयर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। वहीं, तस्वीरों में बॉटम पैनल पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिंगल स्पीकर के साथ दिखाई दे रहा है और टॉप पैनल पर 3.55एमएम का ऑडियो जैक दिखाई दिया है। इन तस्वीरों को देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि डिवाइस में कोई और फीचर्स जोड़े नहीं जाएंगे क्योंकि ये तस्वीरें अभी अधूरे बने स्मार्टफोन की हैं।

इसे भी देखें: ZTE अपने नए स्मार्टफोन को लेकर ट्विटर पर जारी किया वीडियो टीजर

आपको बता दें कि इससे पहले सामने आई एक खबर कहती है कि LG अपने G6 स्मार्टफ़ोन को गूगल अस्सिटेंट के साथ पेश करेगी। Yonhap न्यूज ऐजंसी के अनुसार एल जी ने पिछले साल गूगल के साथ एक करार किया है। जिसके बाद वह अपने एलजी जी6 में गूगल वॉयस असिसटेंट फीचर को पेश करेगी। वहीं, कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इनवाइट में लिखा है कि, “सी मोर, प्ले मोर”।

lg-g6-prototype-leak-2

तो साफ है कि LG इस लाइन के माध्यम से अपने नए स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की चर्चा कर रहा है। इस स्मार्टफ़ोन में एक बड़ी डिस्प्ले होने के आसार हैं. और साथ ही इस लाइन से यह भी जाहिर होता है कि स्मार्टफोन में बैटरी भी बढ़िया होगा, तभी तो आप इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से ज्यादा गेम आदि खेल सकेंगे। अगर डिस्प्ले की चर्चा करें तो LG के अनुसार, वह एक ऐसा स्मार्टफ़ोन पेश करने वाला था जो QHD+ डिस्प्ले से लैस होगा और जिसका रेश्यो लगभग 18:9 के आसपास होगा।

इसे भी देखें: आॅनर 8 लाइट स्मार्टफोन मार्च में हो सकता है लॉन्च, सामने आई जानकारी

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग भी अपने वर्चुअल असिस्टेंट पर कार्य कर रही है जो कि आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 व गैलेक्सी एस8 प्लस में उपलब्ध हो सकता है। साउथ कोरियन कंपनी ने इसके लिए विव लैब्स को प्राप्त किया है जो कि संयोग से सिरी निर्माता है। सैमसंग इस असिस्टेंट को बिक्सबी और केस्टरा नाम से लॉन्च कर सकती है। जिसे पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग पेश किया जा सकता है। इसमें एस वॉयस और सैमसंग के अपने कुछ एप्स भी इंटीग्रेटेड होंगे।

इसे भी देखें: हुवावे पी10 प्लस स्मार्टफोन आइरिस स्कैनर फीचर के साथ होगा पेश

फिलहाल एलजी की ओर से इस बात को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है कि कंपनी अपने आने वाले नए स्मार्टफोन में गूगल असिसटेंट का फीचर पेश करेगी। वहीं, कुछ दिनों पहले आई एक खबर में कहा गया था कि यह LG G5 की तरह एक मोड्यूलर डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन नहीं होगा। ये LG के परंपरागत डिजाईन में पेश किया जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles