Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फेसबुक ने जोड़ा नया टूल, पासवर्ड रिकवरी के दौरान मिलेगी और बेहतर सिक्योरिटी

$
0
0
facebook-mobile

फेसबुक ने पासवर्ड रिकवर करने के लिए एक नए टूल को एड किया है।


सोशल मीडिया जगत की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने पिछले हफ्ते ही यूनिवर्सल 2nd फेक्टर (यू2एफ) सिक्योरिटी जो आपके अकाउंट को सिक्योर करती है। वहीं, अब फेसबुक ने एक नया फीचर जोड़ा। इस फीचर के बाद यूजर्स को पासवर्ड रिकवरी के लिए एक ओर सिक्योरिटी लेयर मिलेगी। इस नए टूल के आने के बाद फेसबुक अकाउंट यूजर्स से ऑथंटिकेशन मांगेगा।

फेसबुक के सिक्योरिटी इंजीनियर ब्रेड हिल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि हम कुछ बेहतर करना चाहते हैं। इस टूल के आने के बाद यूजर्स काफी आसानी से अपने अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: हुवावे पी10 प्लस स्मार्टफोन आइरिस स्कैनर फीचर के साथ होगा पेश

इस टूल की अवश्यकता क्यों पड़ी?
आपके सभी अकाउंट को आसानी से हैक करने के लिए किसी हैकर को आपकी ई-मेल तक पहुंच बनानी होगी। मान लिजिए आपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को एक सिंगल ई-मेल आईडी से एक्सेस कर रहे हैं। कोई भी हैकर आसानी से आपकी ई-मेल तक पहुंच बनाने के बाद आपके सोशल मीडिया के सभी अकाउंट हैक कर सकता है। इसके लिए हैकर को आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच बनानी है और फिर वह आपका ई-मेल एड्रेस डालकर “Forgot your password?” पर क्लिक कर पासवर्ड रिसेट कर सकता है। लेकिन, इस नए टूल के आने के बाद हैकर्स के लिए किसी का फेसबुक अकाउंट हैक करना आसान नहीं होगा।

इसे भी देखें: ZTE अपने नए स्मार्टफोन को लेकर ट्विटर पर जारी किया वीडियो टीजर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles