Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

किरिन 655 और 4GB रैम के साथ गीकबेंच पर नज़र आया हुवावे P10 लाइट स्मार्टफ़ोन

$
0
0
huawei-p10-color-variant

हुवावे P10 लाइट स्मार्टफोन का मॉडल नंबर HUAWEI WAS-LX1A है और ये एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है साथ ही इसमें एक 4GB रैम भी मौजूद है। फ़ोन में एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.7GHz है।


अब ये परम्परा सी बन गई है कि हुवावे अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ एक लाइट वर्ज़न भी पेश करता है। और इस साल भी हुवावे का P10 स्मार्टफ़ोन लॉन्च होने को ही है। और इसका एक लाइट वर्ज़न भी बाज़ार में आने को तैयार ह ई बता दें कि इस लाइट वर्ज़न पर हुवावे काम कर रहा है। और कुछ दिन पहले ही गीकबेंच बेंचमार्क साइट पर हुवावे P10 लाइट स्मार्टफ़ोन देखा गया है।

इसे भी देखें: हुवावे पी10 प्लस स्मार्टफोन आइरिस स्कैनर फीचर के साथ होगा पेश

इस फ़ोन का मॉडल नंबर HUAWEI WAS-LX1A है और ये एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है साथ ही इसमें एक 4GB रैम भी मौजूद है। फ़ोन में एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.7GHz है। इसके अलावा अगर इसके बेंचमार्क स्कोर पर गौर करें तो इसे सिंगल कोर में 779 और मल्टीकोर में 3023 पॉइंट्स मिले हैं। ये स्कोर शाओमी के रेडमी 4 प्राइम से काफी मिलते जुलते है।

Huawei-P10-Lite GEEKBENCH

इस महीने ही हुवावे के एक अन्य स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर WAS-AL00 TENAA से सर्टिफाइड हुआ था। इस डिवाइस में भी 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद थी। स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता था, और इसके प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.1GHz थी।

अगर हुवावे P10 की बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन जल्द ही बाज़ार में आने वाला है। हुवावे P10 कंपनी के पिछले स्मार्टफोन पी9 का ही सफल वेरियंट होगा। हुवावे हुआवई पी9 को पिछले साल अगस्त भारत में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 39,999 रुपए थी। इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल+12-मेगापिक्सल (आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर) का कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसे जर्मन ऑप्टिकल निर्माता कंपनी लाइका द्वारा निर्मित किया गया था। वहीं उम्मीद है कि P10 और P10 प्लस में भी लाइका का डुअल रीयर कैमरा लैंस फीचर देखने को मिल सकता है।

इसे भी देखें: हुवावे P10 और P10 प्लस को लेकर सामने आई जानकारी

इसे भी देखें: आॅनर 8 लाइट स्मार्टफोन मार्च में हो सकता है लॉन्च, सामने आई जानकारी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles