Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

हुवावे P10 और P10 प्लस को लेकर सामने आई जानकारी

$
0
0
Huawei-P10-renders-1

हुवावे इस साल दो नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर नए खुलासे हुए हैं।


हुवावे इस साल दो नए स्मार्टफोन पी10 और पी10 प्लस को लॉन्च करेगी। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ हुवावे के किरीन 960 ​चिपसेट पर पेश हो सकते हैं। इसके साथ ही थोड़े समय पहले हुवावे पी10 की इमेज भी सामने आई जिसमें काले वेरियंट को दिखाया गया। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि पी10 को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके एक वेरिएंट में सीधी डिसप्ले व दूसरे वेरिएंट में कर्व्ड डिसप्ले होगा।

गिजमोचाइना पर वीबो के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों वर्जन में डुअल लीसिआ कैमरे का उपयोग किया जाएगा। जो कि रीयर कैमरा होंगे। वहीं, हुवावे पी10 प्लस रीयर माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और पी10 स्मार्टफोन फ्रंट फिंगप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। इस बात की जानकारी नही हैं कि पी10 प्लस में फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर होगा या नहीं।

इसे भी देखें: वीडियो में देखें, ऐसा होगा नोकिया पी1 स्मार्टफोन

बता दें कि इससे पहले एंडरॉयडसोल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हुवावे पी10 और पी10 प्लस एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश होंगे। वहीं हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ यू चैंगडॉन्ग के अनुसार यह स्मार्टफोन कर्व्ड स्क्रीन में उपलब्ध होंगे किंतु इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट के अनुसार इन स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा।

हाल ही में वेइबो पर हुवावे पी10 की इमेज और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। जिसके अनुसार काले वेरियंट में दिखाए गए इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिसप्ले के साथ ही बैक पैनल में लाइका डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। ​वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर बैक कवर में बिल्कुल बीच में स्थित है। इसमें कैप्सूल आकार के होम बटन दिया गया है। स्मार्टफोन में दाएं पैनल में पावर और वॉल्यूम बटन उपलब्ध हैं।

इसे भी देखें: ओप्पो ने भारत में पेश किया अपना A57 सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन, कीमत Rs. 14,990

हुवावे पी10 कंपनी के पिछले स्मार्टफोन पी9 का ही सफल वेरियंट होगा। हुवावे हुआवई पी9 को पिछले साल अगस्त भारत में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 39,999 रुपए थी। इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल+12-मेगापिक्सल (आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर) का कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसे जर्मन आॅप्टिकल निर्माता कंपनी लाइका द्वारा निर्मित किया गया था। वहीं उम्मीद है​ कि पी10 और पी10 प्लस में भी लाइका का डुअल रीयर कैमरा लैंस फीचर देखने को मिल सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles