
हुवावे जल्द ही नया स्मार्टफोन आॅनर 8 को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी लॉन्च तिथि और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी लीक जानकारी सामने आई है।
हुवावे द्वारा पिछले साल आॅनर 8 स्मार्टफोन को भारत सहित कई और देशों में लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही चर्चा थी कि कंपनी जल्द ही इसका लाइट वेरियंट भी बाजार में उतार सकती है। कुछ समय पहले तक खबर थी इस महीने बर्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस 2017 इवेंट में आॅनर 8 लाइट प्रदर्शित हो सकता है। किंतु अब एक नई लीक खबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन के लिए मार्च का इंतजार करना होगा।
रोनल्ड क्वान्ट द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार आॅनर 8 लाइट इस महीने एमडब्ल्यू 2017 की बजाय अगले महीने मार्च में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन चार रंग वेरियंट में लॉन्च होगा जिनमें ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट रंग शामिल हैं। इसके साथ ही ट्विट किए गए पोस्ट में इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है जो कि 280 यूरो यानि लगभग 20,500 रुपए हो सकती है।
इसे भी देखें: ZTE अपने नए स्मार्टफोन को लेकर ट्विटर पर जारी किया वीडियो टीजर
सामने आई जानकारी के अनुसार नया स्मार्टफोन आॅनर 8 का ही छोटा वर्जन होगा। आॅनर 8 लाइट में डुअल कैमरा सेटअप और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। यह एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश हो सकता है। इसके अलावा आॅनर 8 लाइट में 5.2-इंच का 1080पी डिसप्ले हो सकता है। यह स्मार्टफोन आॅक्टाकोर कीरीन 655 प्रोसेसर पर पेश होगा। आॅनर 8 लाइट में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है।
इसे भी देखें: Union Budget 2017: साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए एक CERT टीम का गठन किया जाएगा
वहीं आॅनर 8 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। जो कि 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन हुआवई के किरीन 950 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। भारतीय बाजार में आॅनर 8 स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जिसमें 2.4 अर्पाचर के साथ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 9 घंटे का आॅनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और 24 घंटे का आॅनलाइन म्यूजिक उपयोग करने में सक्षम है।
इसे भी देखें: आॅनर 8 को टक्कर देंगे लेनोवो जेड2 प्लस, वनप्लस 3 और शाओमी मी 5, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में अंतर