Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एप्पल ने आईफोन से हटाया यह टूल, आईफोन खो जाने पर अब ढूंढना होगा मुश्किल

$
0
0
apple-iphone7-iphone7plus-hands-on-bgr-5

एप्पल ने आईक्लाउड एक्टिवेशन लॉक वेबसाइट को हटा दिया है जिसका उपयोग गुम हुए आईफोन को खोजने के लिए किया जाता था।


यदि आपका आईफोन खो गया है तो आप कंपनी की आईक्लाउड एक्टिवेशन लॉक वेबसाइट की मदद से उसे ढूंढ सकते हैं। किंतु अब आईफोन उपभोक्ता इस टूल का उपयोग नहीं कर पाएंगे। क्योंकि एप्पल ने बिना किसी आॅफिशियल जानकारी के आईक्लाउड एक्टिवेशन लॉक वेबसाइट को हटा दिया है। अब इस वेबसाइट पर आपको 404 एरर नजर आएगा। जबकि इसकी मदद से आईफोन उपभोक्ता अपना डिवाइस खोने पर आसानी से पता लगा सकते थे।

इससे पहले आईक्लाउड एक्टिवेशन लॉक वेबसाइट पर यह सुविधा भी उपलब्ध थी कि उपभोक्ता यह भी जान सकें कि खरीदा गया आईफोन उपयोग किया गया है या फिर नया। इसके लिए केवल IMEI नंबर की आवश्यकता होती थी। इसी IMEI नंबर की मदद से आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपके डिवाइस की एक्टिवेशन लॉक बंद है या नहीं। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपने डिवाइस को ट्रैक कर उसकी मौजूदा स्थिति का पता कर सकते हैं।

इसे भी देखें: भाजपा का ऐलान, यूपी में सरकार बनी तो युवाओं को एक जीबी डाटा के साथ मुफ्त लैपटॉप

किंतु अब एप्पल ने अब इस पेज से आईक्लाउड एक्टिवेशन लॉक वेबसाइट और इससे जुड़ी सभी जानकारी हटा दी हैं। फिलहाल यह साइट काम नहीं कर रही। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझकर किया है। जबकि इससे पहले कंपनी अपने उपभोक्ताओं को यूआरएल के माध्यम से एक्टिवेशन लॉक का स्टेटस जानने की सुविधा मुहैया कराती थी। किंतु अब इस साइट पर नीचे केवल आईक्लाउड डॉट कॉम का आॅप्शन दिया गया है। जहां क्लिक करने पर केवल आईक्लाउट अकाउंट को लॉगइन करने और सेटअप से जुड़ी साइट का आॅप्शन ही उपलब्ध है।

कंपनी द्वारा एक्टिवेशन लॉक वेबसाइट की जानकारी हटाने के बाद अब सेंकेड हैंड आईफोन खरीदने वाले उपभोक्ता को एक्टिवेशन लॉक एक्टिव है या नहीं यह जानने के लिए व्यक्तिगत तौर पर सेलर मिलना होगा।

इसे भी देखें: आइडिया सेलुलर ने लॉन्च किया डिजिटल आइडिया एप्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images