
नोकिया का अगला फ्लैगशिप एंडरॉयड स्मार्टफोन पी1 होगा जो कई नए फीचर्स के साथ एमडब्ल्यूसी 2017 में प्रदर्शित होगा।
एचएमडी ग्लोबल पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2017 इवेंट में कंपनी नोकिया ब्रांडेड नए स्मार्टफोन प्रदर्शित करेगी। जबकि हाल ही में कंपनी द्वारा नोकिया 6 एंडरॉयड स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। वहीं खबर है कि कंपनी अगला प्रीमियम डिवाइस नोकिया 8 हो सकता है। जबकि अब एक और नए स्मार्टफोन नोकिया पी1 के बारे में जानकारी सामने आई है। वहीं, इससे पहले जानकारी थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम पर पेश करेगी। वहीं, चिप निर्माता कॉन्सेप्ट क्रिएटर ने इन खुलासों पर विराम लगाते हुए कहा है कि यह एक रेफ्रेंस यूनिट थी। कॉन्सेप्ट क्रिएटर ने खुलासों के आधार पर नोकिया पी1 की कॉन्सेप्ट वीडियो बनाई है।
इस वीडियो में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है। वीडियो के आधार पर अगर बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो नोकिया पी1 में 22.3-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम व 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। नोकिया पी1 की कॉन्सेप्ट वीडियो में दिखाया गया है कि इस डिवाइस में बॉटम पार्ट जो कि लेफ्ट साइड है वहां हाइब्रिड सिम स्लोट दिया जाएगा। वहीं, इसके रीयर कैमरा में तीन एलईडी जो कि फ्लैश के साथ होंगी। वहीं, सेंटर में नोकिया लोगो लगा होगा।
देखें वीडियो
इसे भी देखें: जेडटीई ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन 3 फरवरी को हो सकता है भारत में पेश
बॉटम में 3.5एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक एक्सट्रनल स्पीकर दिया गया है। वहीं, डिसप्ले के नीचे एक हॉम बटन जो कि फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। सुपर स्लीम बेजल के साथ इसमें बड़ी डिसप्ले दी जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन मे मैटल यूनिबॉडी का इस्तेमाल किया जाएगा जैसा नोकिया 6 में देखने को मिला है। वहीं, इस वीडियो में ये डिवाइस व्हाइट, सिल्वर, और ब्लैक कलर ऑपशन में दिखाया गया है।
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा अमेज़ प्लस स्मार्टफ़ोन पेश, VoLTE सपोर्ट और 1GB रैम से लैस
सामने आई लीक खबरों के अनुसार नोकिया पी1 में 5.3-इंच का डिसप्ले होगा जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड होगा। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन बाजार में 128जीबी और 256जीबी दो स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। पावर बैकअप के लिए नोकिया पी1 में 3,500एमएएच की बैटरी हो सकती है जिसमें क्विक चार्ज क्षमता उपलब्ध होगी। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 22.6-इंच का रीयर कैमरा हो सकता है। वहीं सामने आई जानकारी के अनुसार नोकिया पी1 स्मार्टफोन आईपी57 सर्टिफाइड होगा जो कि इसे पानी व धूल—मिट्टी अवरोधक बनाता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 7.0 नुगट परे पेश हो सकता है।
इसे भी देखें: भाजपा का ऐलान, यूपी में सरकार बनी तो युवाओं को एक जीबी डाटा के साथ मुफ्त लैपटॉप